रैंकिंग में कोहली ने लगाई बड़ी छलांग, T-20 में राहुल को भी बड़ा फायदा

रैंकिंग में कोहली ने लगाई बड़ी छलांग, T-20 में राहुल को भी बड़ा फायदा


वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कप्तान कोहली ओर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने जोरदार पारी खेली


 


आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में विराट कोहली और केएल राहुल ने लंबी छलांग लगाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बुधवार को कप्तान कोहली ओर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने जोरदार पारी खेली थी.


आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 31 साल के विराट ने पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए शीर्ष 10 में स्थान बनाया है. अब वह 685 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं. 27 साल के केएल राहुल तीन स्थान ऊपर चढ़ते हुए छठे स्थान पर हैं. उनके अब 734 अंक हैं. रोहित शर्मा 686 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं. रोहित को एक स्थान का नुकसान हुआ है. उन्होंने 71 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन इससे पहले वह टी-20 में लगातार असफल रहे


बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम (879), ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (810) और इंग्लैंड के डेविड मलान (782) क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.


भारत ने बुधवार को आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इसके बाद तो टीम इंडिया ने रनों की बरसात कर दी.


वानखेड़े में आग उगल रही थी टीम इंडिया और रिकॉर्ड बरसा रहे थे कोहली


केएल राहुल (91 रन, 56 गेंदों में), रोहित शर्मा (71 रन, 34 गेंदों में) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70 रन, 29 गेंदों) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 240/3 का स्कोर खड़ा कर दिया.