वर्तमान सरकार की नीति जनविरोधी:-असद पाशा

 समाजवादी नेता स्वर्गीय श्री जनेश्वर मिश्र जी की जयंती के उपलक्ष में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर जनपद मुजफ्फरनगर में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई । जिसमें समाजवादी साइकिल यात्रा के बुढाना विधानसभा के प्रभारी असद पाशा व पूर्व डी सी डी एफ सभापति सुबोध त्यागी ने पहुंचकर बुढ़ाना विधानसभा के बुढ़ाना कस्बा, सफीपुर पट्टी ,जोगिया खेड़ा , चंदहेड़ी  , जोला , कल्याणपुर , दभेड़ि  व शाहपुर कस्बा में पहुंचकर साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया । 

असद पाशा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान , मजदूर , छात्र , युवा , महिला विरोधी है । वर्तमान सरकार की नीति जनविरोधी है । जनता हित में इनकी कोई आस्था नही है । सिर्फ सत्ता में कायम रहना इनका मुख्य उद्देश्य । हम समाजवादी लोग जन जन तक साईकिल यात्र से जनता को श्री अखिलेश यादव की नीतियों से अवगत कराएंगे ओर 2022 में फिर से अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे ।

सुबोध त्यागी ने कहा की ये जनविरोधी नीतियों से अब जनता मुक्त होना चाहती है और 2022 में फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में विकास चाहती है । श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के हर वर्ग को समान रखा है और विकास किया है और जनता के दिलो पर राज किया है ।

शिवम त्यागी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं का शोषण कर उनके अरमानों को मारने का काम किया है । युवाओं को रोजगार से दूर कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है । भाजपा सरकार युवा विरोधी है और ये युवा अब जाग चुका है और अखिलेश में विश्वास बना चुका है और श्री अखिलेश  यादव को अब मुख्यमंत्री बना कर ही थमेगा ।

इस दौरान जिला महासचिव युवजन सभा शिवम तयगी एडवोकेट , फारुख पूर्व मंत्री , मुन्ना प्रधान जौला , विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान ,नगर अध्यक्ष राशिद,जफर चैयरमैन ,  पूर्व प्रधान तनवीर चौधरी , सरताज कुरेशी ,अनीस उपाध्याय, सुभाष त्यागी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जब्बार ,  परवेज़ सैफी , सहावर खान , अभिनव , विनोद , शुभम वर्मा, निशात अहमद आदि रहे ।