गोल्डन हार्ट फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट व जिला चिकित्सालय के द्वारा कोविड-19 की 18+ (प्रथम, द्वितीय डोज)45+ (प्रथम,द्वितीय डोज) का कैंप लगाया गया।सभी लोग अपने और अपने परिवार के लोगों के वैक्सीनेशन कराएं ।अध्यक्ष महोदय ने कहा कि यह कैंप शमा मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल कार्यालय पर शाम तक जारी रहेगा क्षेत्र से सभी लोग अपने परिवार को लेकर आएं और अपना वैक्सीनेशन कराएं और इस कैंप का अधिक से अधिक फायदा उठाएं।आज 18+ ,45+ के सभी व्यक्तियो व महिलाओं ने कैंप पर आकर 300 लोगो ने अपना टीकाकरण कराया ।
इस अवसर पर मरगूब इलाही(अध्यक्ष)सरताज अहमद (महासचिव) आसिफ खान वरिष्ठ सचिव,चौधरी मोहम्मद इरशाद वरिष्ठ सचिव,मोहम्मद इदरीश खान वरिष्ठ सचिव,सचिन कुमार बंसल कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शाकिर मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरिफ अली एड़वोकेट कानूनी सलाहकार,तनवीर अहमद नगर अध्यक्ष मौहम्मद नौशाद वरिष्ठ सदस्य, रिफाकत बेग वरिष्ठ सदस्य, जावेद अख्तर वरिष्ठ सदस्य जावेद आसिम वरिष्ठ सदस्य शहजाद अब्बासी वरिष्ठ सदस्य साजिद अब्बासी वरिष्ठ सदस्य फैसल कुरेशी ,मोहम्मद नवाब अंसारी , मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद नवाब अब्बासी, हाजी मोहम्मद फैजान,मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद बिलाल,कौसर अली आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।