यूनिसेफ समन्वयक ने कोविड वेक्सिनेशन को लेकर उलेमा से की चर्चा

 रिफाकत अली बी एम सी अर्बन एस एम नेट यूनिसेफ  द्वारा मुज़फ्फरनगर मुफ्ती जुल्फिकार  से कोविड  वैक्सीनशन कराने को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुफ्ती जुल्फिकार राजी हो गए और समाज में जागरूकता की कमी व अफवाहों की वजह को मद्देनजर रखते हुए कुछ एरिया मे वैक्सीनशन की कमी का इज़हार किया साथ ही अपनी राय देंते हुए कहा कि अगर हम सब मिलकर सभी उलेमाओं के साथ अपील की कोशिश करेंगे तो ये मुश्किल नही है कि वैक्सीनशन का प्रतिशत न बढ़े। उन्होंने अपनी तरफ से जागरूकता की पेशकश करते हुए कहा कि मैं  कुछ आलिम साथ मिलकर एक पैनल बनाकर लोगो से अपील करूँगा साथ ही सभी की वीडियों रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता की जाए  एक बड़ा जागरूकता प्रोग्राम चलकर शहर के किसी बड़े मदरसे में वैक्सीनेशन का आयोजन किया जाए। जिसमे मकामी लोगो , वार्ड मेंबर ओर प्रभावी व्यक्तियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर वैक्सीनशन के काम को अंजाम दिया जाए।