50 लाख का किया है भुगतान,टेंडर -दैवीय आपदा में अफसर ही है मालिक:ADM मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरनगर-मंत्री संजीव बालियान का पत्र और अपर जिलाधिकारी का जवाब


कोरोना आपदा में खाद्यान्न मामले में गड़बड़ी की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने आज मंत्रियों को जवाब भेज दिया है,ADM ने मंत्रियों को वो सूची तो भेज दी है कि किससे ख़रीदा है,उन्हें लगभग 50 लाख का भुगतान किया जा चुका है ,पर टेंडर के लिए कौन नोडल अफसर था और क्या प्रक्रिया अपनाई गई, इस पर लिख दिया कि दैवीय आपदा में अफसर ही मालिक है |तीन दिन पहले तक अफसरों ने मंत्रियों को जो खाद्यान्न खरीद केवल 2 लाख 82 हजार की बताई थी ,आज चिट्ठी में वो लगभग 50 लाख तक पहुँच चुकी है |
आप जानते ही है कि कल ही केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत विधायक उमेश मलिक,प्रमोद ऊँटवाल व विक्रम सैनी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर में हुए घोटाले के बारे में जवाब माँगा था ,जिसे कल ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को भेज दिया था |अमित सिंह घोटाले के दिन ही अचानक बीमार हो गए थे और छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन कल मंत्रियों और विधायकों की सक्रियता के बाद अचानक ठीक हो गए है और आज उन्होंने उत्तर भी भेज दिया है |अपर जिलाधिकारी ने अपने उत्तर में बताया है कि अभी तक जिले में लगभग 50 लाख का भुगतान किया जा चुका है,उन्होंने ये भी लिस्ट दी है कि किस फर्म से ख़रीदा है, पर इस सवाल पर कि,राशन वितरण के लिए किस अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया था और क्या टेंडर की क्या प्रक्रिया अपनाई गयी ,इस पर लिख दिया कि-आपदा काल में एसडीएम ही मालिक है,किसी टेंडर की आवश्यकता ही नहीं है,यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को अधिकारियों की बैठक के बाद दोनों मंत्री जब मीडिया के सामने आये थे तो उन्होंने अफसरों द्वारा उन्हें दी गयी जानकारी ही मीडिया को दी थी, कि केवल 2 लाख 82 हजार का ही खाद्यान्न ख़रीदा गया है ,ये बहुत छोटा सा मामला है, लेकिन अब ये लगभग 50 लाख तक पहुँच चुका है।