मुज़फ़्फ़रनगर। मुज़फ्फरनगर में मिरासी /पैग़ाम ए मीर जी वेलफेयर सोसाइटी रज़िस्टर्ड की एक बैठक अक़ील मीर जी रामपुरी के निवास पर आयोजित हुई। जिसमे पैग़ाम ए मीर जी संगठन के द्वारा अक़ील मीर जी को मुजफ्फरनगर ज़िला सदर/अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। अक़ील मीर जी ने इस पद के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि में अपनी जिम्मेदारी को पूरे मन से निभाऊँगा ओर सरनेम मीर जी को इंशाल्लाह बिरादरी के घर घर तक पहुंचाउँगा ओर बिरादरी की खिदमत करूँगा...ओर समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने में सोसाइटी के साथ चलूंगा .
..मीटिंग की सदारत सरपरस्त नसीम मीर जी भोकारहड़ी वालो ने की ...
इस मौके पर राष्ट्रीय सरपरस्त सलीम मीर जी,सरपरस्त असलम मीर जी दिल्ली वाले ..मोo ज़िक्रिया मीर जी..राष्ट्रीय सदर राजी अली/जावेद मीर जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता वसीम सागर मीर जी , राष्ट्रीय फाउंडर मेंबर रफ़ी खैरी मीर जी , युवा सदर शराफत मीर जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी राशिद मीर जी , इनाम मीर जी बुड़ींना वाले ..मोo नसीम मीर जी शोरम वाले ...युवा ज़िला सेकेरेट्री शाहवेज़ मीर जी ..युवा कोषाध्यक्ष डॉ आरिफ मीर जी , शाहनज़र मीर जी...शहर संगठन मंत्री अफ़ज़ल मीर जी ..वाजिद अली मीर जी मुम्बई...पप्पू मीर जी...अफ़ज़ल मीर जी बिट्वदा..नदीम मीर जी ..शादाब मीर जी ..नावेद मीर जी..अमन मीर जी , मौजूद रहे।