सभी विद्यालयो के शिक्षको को करानी होगी ऑनलाइन क्लास मुज़फ्फरनगर ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किए दिशा निर्देश


मुज़फ्फरनगर के ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा एवं प्रमुख सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ़्रेन्स में स्कूल व कॉलिज संचालन से जुड़े निर्देश दिए गए है, जिनका अनुपालन कराने को विद्यालयों को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालय में सभी प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से अपने शिक्षकों के व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाएँगे तथा शिक्षक अपने अपने विषय के बच्चों के ग्रूप बनाएँगे। हर विद्यालय अपनी समय सारणी प्रातः आठ से अपराह्न 2 बजे तक के अनुसार बनायेगा तथा इस समय सारणी को बच्चों को ऑनलाइन भेजा जायेगा ।





■ शिक्षक अपने अपने विषय के नोट्स, विडीओज़ या PDF बनाकर समय सारणी के अनुसार पहले से ही बच्चों को पहले से ही मेसेज करके अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में बताएँगे और सही समय से अपनी कक्षा ऑनलाइन शुरू करेंगे। ग्रुप तैयार करने का कार्य प्रतिएक दशा में 17 अप्रैल तक पूर्ण करके प्रत्येक विद्यालय DIOS कार्यालय को सूचित करेगा। ब्लॉक वार लगाये गए नोडल अधिकारी अपने अपने ब्लॉक के प्रतिएक विद्यालय में इस कार्य की समीक्षा करते रहेंगे।
■ यदि किसी प्रधानाचार्य के समक्ष कोई समस्या आ रही हो तो जो फ़ोन नम्बर DIOS द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं उन पर सम्पर्क करके समस्या समाधान कराएँगे। किसी भी व्यक्ति का कोई नकारात्मक रूख बर्दाश्त नही किया जायेगा। जो प्रधानाचार्य/ शिक्षक शासन के आदेश का उल्लंघन करेगा तथा ग्रुप में ग़लत कॉमेंट करेगा उसे गम्भीरता से लिया जायेगा।
■ सभी विद्यालयो में बीस अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होनी ही है। DIOS इसकी समीक्षा करेंगे की आपने कब अपनी कक्षाएँ शुरू की तथा किस शिक्षक ने क्या स्टडी मैटीरियल किस कक्षा के लिए किस समय भेजा। इसके लिए हर विद्यालय DIOS को अपने हर ग्रुप में अनिवार्य रूप से जोड़े ताकि वे स्वयं आपकी ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी कर सके।
■ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक और छात्र छात्राओं को आरोग्य सेतु डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां पर यह कार्य अभी तक नही हुआ है, कृपया तत्काल पूर्ण कराकर एक प्रमाण पत्र DIOS कार्यालय को 19 अप्रैल तक उपलब्ध करायें।
■बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य जो की बीच में ही रोकना पड़ा था उसे 25-04-2020 से पुनः शुरू कराया जायेगा। इस हेतु सभी डी॰एच॰ई॰ और परीक्षक अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लव्ज़, सेनेटाइज़र अपने पास रखेंगे और आते जाते समय तथा मूल्यांकन के समय उनका प्रयोग करेंगे। मूल्यांकन केंद्र के उपनियंत्रक, उनकी पूरी टीम भी इन बातों का ध्यान रखेंगे। मूल्यांकन केंद्र पर किसी भी प्रकार की ड्यूटी पर लगे व्यक्ति को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके रखना अनिवार्य होगा। उप नियंत्रक यह सुनिश्चित कराएंगे की सोशल डिसटेंसिंग का पालन कड़ाई से हो अगर आवश्यक समझें तो मूल्यांकन हेतु कक्षों की संख्या बढ़ा दें। मूल्यांकन केंद्र पर हाथ धुलने हेतु सेनेटाइज़र, साबुन की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। मूल्यांकन कार्य शुरू करने से पूर्व उत्तर पुस्तिकाओं को सेनेटाइज़ करा लिया जाय। प्रतिएक दिन यह देख लिया जाय की मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश के समय ही परीक्षक स्वास्थ्य सही है या नहीं। किसी को बुख़ार, खांसी या जुकाम हो तो उसे तत्काल जाँच हेतु भिजवाएँ।
■कोरोना वाइरस के संक्रमण हेतु सुरक्षात्मक उपाय हेतु की जाने वाली अपीलों की संख्या पर शासन के स्तर से जनपद मुज़फ़्फ़रनगर की अब तक की उपलब्धि पर असंतोष प्रकट किया गया है। स्कूल संचालक अपने स्तर से, शिक्षकों, छात्र छात्राओं, अभिभावकों, सम्पर्क के व्यक्तियों, पी॰टी॰ए॰, मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक अपील प्रतिदिन किए जाने का सिलसिला आगे बढ़ाते रहें। नोडल ऑफ़िसर इस कार्य में अपना विशेष योगदान कर सकते हैं।
■ बच्चों के प्रति सकारात्मक रूख रखते हुए उन्हें घर में ही रहते हुए कोई सृजनात्मक कार्य हेतु ग्रूप के माध्यम से प्रेरित कर सकते हैं। स्कूल लेवल की प्रतियोगिता करा सकते हैं।
■ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार गर्मियों का अवकाश ख़त्म हो सकता है। इसलियें पहले ही तैयारी रखे।
■कक्षा आठ के जो छात्र छात्राएँ कक्षोन्नत होकर कक्षा नौ में आये हैं उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारी करके रखें। किसी भी ओवर एज छात्र-छात्रा का पंजीकरण ना होने पाये। यह सभी को ध्यान रखना है।