रीना अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर का नाम किया रोशन

सिप अबेकस नई मंडी की सेंटर डायरेक्टर और वेस्टर्न यूपी की एरिया हेड रीना अग्रवाल  को शिमला में आयोजित ऑल इंडिया  टाइटन कॉन्क्लेव मैं सिप अकैडमी की तरफ से सिप अबैकस इंटरनेशनल के एम डी  दिनेश विक्टर  ने लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ष की भांति सिप एकेडमी ने भारत में चल रहे सिप अबेकस के 750 सेंटर में से 42 सेंटर को नेशनल टाइटन अवार्ड के लिए चयनित किया। रीना अग्रवाल ने यह अवार्ड 2012  से 2020 तक लगातार नवी बार जीत कर मुज़फ्फरनगर का नाम शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मैं रोशन किया। नई मंडी अबेकस सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि उनका सेंटर पिछले 14 वर्षों से बच्चों  मैं  एकाग्रता, बुद्धिमत्ता, स्मरण शक्ति, तेजी से लिखने की गति के साथ साथ केलकुलेटर स्किल एवं आत्मविश्वास को  बढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास  करता है। नई मंडी सेंटर के बच्चे आज अपने कैरियर के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, सी ए,  बिजनेसमैन, सी एस, आर्किटेक्चर, डिजाइनर आदि मैं बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं और अपनी सफलता में अबेकस के योगदान को याद करते हैं। इस सेंटर के बच्चों का स्कूल की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पिछले कई वर्षों से 10वी एवं 12वी कक्षा मैं जिले मैं साइंस और कॉमर्स मैं टॉप किया है श्रीमती रीना अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया।