आज  गुर्जर धर्मशाला शुक्रताल में आगामी 5 जनवरी को  मंथन -एक नूतन प्रयास और सन्तोष चैरिटबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले "नवोन्मेष":

आज  गुर्जर धर्मशाला शुक्रताल में आगामी 5 जनवरी को  मंथन -एक नूतन प्रयास और सन्तोष चैरिटबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले "नवोन्मेष":
राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन एवम शिक्षक सम्मान समारोह   को लेकरआयोजन समिति की  एक बैठक आहूत की गयी जिसमे कार्यक्रम की रूप रेखा पर विचार हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के 10 राज्यों से नवाचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे ।कार्यक्रम में 200 शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना है।कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना है।डॉ सिंह ने बताया कि सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार द्वारा रुचिकर व गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षक / शिक्षिकाओं का राष्ट्रीय पर पहचान दिलाना व अन्य शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस सम्मेलन में शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा करने वाले नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को *-राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान-* से सम्मानित भी किया जायेगा । सम्मेलन में शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट व्यक्ति भी  उपस्थित रहेंगे।बैठक में डॉ राजेंद्र सिंह,मोहम्मद रज़ी, संतोष चैरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बिजेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे।