ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्त्वाधान मे विभिन्न संस्थाओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
सम्राट न्यूज़
दिनांक 11 जुलाई 2021 दिन रविवार को सादात होस्टल स्थित स्कूल के ग्राउंड में ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में व अंजुम तरक़्क़ी ए तालीम सादात ए बाहरा के सौजन्य से विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला मंत्री सुधीर खटीक रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे ज़िला अध्यक्ष ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण होना अति आवश्यक है जिसके लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। संस्था उपाध्यक्ष फैज़ुर्रहमान ने कहा कि जल के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत ज़रूरी है वृक्षो की निरंतर कटाई के कारण वर्षा का जल पृथ्वी में संग्रहित नही हो पा रहा है जिससे जल स्तर घटता जा रहा है इसलिए वृक्षो की कटाई के साथ साथ वृक्षारोपण व वृक्षों का संरक्षण देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर वृक्षारोपण में भाग लेने वाले संस्था अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन ज़ैदी,सरदार बलजीत सिंह स्वच्छ भारत मिशन, आसिफ़ राही अध्यक्ष पैगाम ए इंसानियत, असद फ़ारूक़ी महासचिव प्रयत्न संस्था, गौहर सिद्दीकी संयोजक सेक्युलर फ्रंट, शादाब खान अध्यक्ष आवाज़ ए हक़ संस्था, शौकत अली सचिव सारा वेलफेयर सोसाइटी,अमजद अली अध्यक्ष व नादिर अब्बास ज़ैदी सचिव अंजुमन तरक्क़ी ए तालीम सादात ए बाहरा,,गुलफाम अहमद शाह टाइम्स, क़ारी शाहिद हुसैनी अखबार ए मशरिक़, डॉ0 अबरार इलाही, डॉ0 अलीम,डॉ0 अरुण व ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी से फैज़ुर्रहमान उपाध्यक्ष प्रथम, ख़ुर्शीद हैदर उपाध्यक्ष द्वितीय, डॉ अब्दुल ख़ालिद सिद्दीकी सहसचिव, डॉ हामिद अली अल्वी संगठन सचिव, शाह आलम कोषाध्यक्ष, शाहवेज सचिव आरिफ़ थानवी,यूथ लीडर फाहम सिद्दीकी रुडक्लि से तय्यब,तनवीर आदि का योगदान रहा।