विधायक सजंय गर्ग का शराब की दुकान खोलने पर बयान

 सहारनपुर


 


पिछले ४० दिनो से लॉक डाउन का पालन करते हुए और कोरोना की लड़ाई लड़ते हुए हम कुछ हद्द तक कोरोना को फैलने से रोक रहे है लेकिन योगी सरकार के शराब की दुकाने खोलने के इस कदम से लॉक डाउन का बहुत अच्छे से पालन करने वाले लोग बहुत दुःखी है,उन्हें अपनी सारी मेहनत पर पानी फिरता हुआ लग रहा है।आनन फ़ानन में शराब की दुकाने खोल कर लाइन में शारीरिक दूरी की धज्जियाँ उड़ाकर एक ओर जहाँ कोरोना संक्रमण बढ़ने का ख़तरा मोल लिया है वही दूसरी ओर उन बहुत से ग़रीबों को जिनके घरों में लॉक डाउन के कारण रोटी का इंतज़ाम भी मुश्किल से हो रहा है उन्हें शराब पीने के लिए प्रोत्साहित  किया जा रहा है।रामराज्य की बात करने वालों से कोई यह पूछे कि क्या इससे रोज़ कमाने - खाने वाले की भूख कम होगी या उसकी शारीरिक प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ेगी जिससे वह कोरोना १९ से अधिक क्षमता से लड़ पायेगा।जहाँ इतने काम बंद है, इसे अभी कुछ और दिन टाला जा सकता था।
संजय गर्ग ( विधायक)सहारनपुर नगर