शिक्षाविदों के व्याख्यान  रिकॉर्ड करना मुजफ्फरनगर के लिए गौरव का पल :जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार

मुज़फ्फरनगर
  जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के आदेशानुसार जिले में ऑनलाइन क्लासेस का संचालन किया जा रहा है , लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों में संसाधन के अभाव में  शिक्षक अपने आवास पर अपने विषय से सम्बंधित वीडियो बना पाने में अपने आपको बेबस पा रहे थे।
     जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने जिले में सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में  तकनीकी सहायता युक्त स्टुडियो की व्यवस्था की जिससे कोई भी प्रधानाचार्य या शिक्षक अपना व्याख्यान रिकॉर्ड करा सकें ।  जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर ने बताया कि  जिले मुज़फ्फरनगर की ऑनलाइन  क्लास सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार के निर्देशन में उत्कृष्ट रूप में संचालित हो रही है , जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हमारे जिले के लिए गौरव के पल है कि प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार के द्वारा बनाई गई भौतिक विज्ञान की वीडियो राष्ट्रीय चॅनल स्वमं प्रभा पर प्रसारित हो रही है , राष्ट्रीय स्तर पर हमारा प्रतिभाग होने से जिले के छात्र छात्राओं व अभिभावकों में उल्लास का माहौल है। आज हमारे जनपद में विडीओ शूट करने के लिए एस॰डी॰ इंटर कॉलेज, मुज़फ़्फ़रनगर में स्टूडीओ ने काम करना शुरू कर दिया है जो प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण अपने विषयों के विडीओज़ तैयार करना चाहते हैं  तत्काल अपना चैप्टर तैयार कर लें तथा डॉक्टर विकास शर्मा जी सम्पर्क कर लें।अपने अंदर की हिचक को समाप्त करें और अपने जनपद ,प्रदेश तथा देश को अपनी प्रतिभा से लाभान्वित करने का कष्ट करें।
 जीवविज्ञान विषय पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने अपना व्याख्यान रिकॉर्ड कराकर  स्टूडियो का शुभारम्भ किया ,  आज स्टूडियो में राजकीय इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार , प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव , प्रवक्ता किरण , प्रवक्ता विपिन त्यागी , प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने  हिन्दी , नागरिक शास्त्र , इतिहास व भौतिक विज्ञान विषय पर अपना व्याख्यान रिकॉर्ड कराया। जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर  व जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर ने प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार को शुभकामनाएं दी ।


प्रधानाचार्य सुदीप कुमार व शिक्षक राजबल का विशेष सहयोग रहा।