समय रहते सही फैसले लिए होते तो ये बीमारी भारत न आती:समद खान

मुज़फ्फरनगर


रालोद छात्र प्रदेश महासचिव समद खान ने कहा कि  हज़ारो मज़दूर अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए पैदल चल रहे,भूख प्यास एकसिडेंट के कारण सैकड़ों गरीबों मज़दूरों की मौत हो रही लगभग 90000 देशवासी कोरोना से संक्रमित 2800 मृत्यु हो गई,लोगों के घरों में खाना नहीं भूख प्यास से तड़प रहे,कोरोना संक्रमण में भारत चीन से भी आगे, सरकार ने समय रहते सही फैसले लिए होते तो ये विदेशी बिमारी भारत न आती,ज़िम्मेदार मोदी जी व उनकी सरकार,महामारी के पश्चात महामारी में जो एक एक जान गई उसका जवाब केन्द्र सरकार को देना होगा जनता गुस्से में बैठी है।अकेले अहमदाबाद शहर में 8200 लोग संक्रमित 500 मृत्यु,दिल्ली में 10000 के करीब बीमार।


रालोद छात्र प्रदेश महासचिव समद खान ने कहा कि  हज़ारो मज़दूर अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए पैदल चल रहे,भूख प्यास एकसिडेंट के कारण सैकड़ों गरीबों मज़दूरों की मौत हो रही लगभग 90000 देशवासी कोरोना से संक्रमित 2800 मृत्यु हो गई,लोगों के घरों में खाना नहीं भूख प्यास से तड़प रहे,कोरोना संक्रमण में भारत चीन से भी आगे, सरकार ने समय रहते सही फैसले लिए होते तो ये विदेशी बिमारी भारत न आती,ज़िम्मेदार मोदी जी व उनकी सरकार,महामारी के पश्चात महामारी में जो एक एक जान गई उसका जवाब केन्द्र सरकार को देना होगा जनता गुस्से में बैठी है।अकेले अहमदाबाद शहर में 8200 लोग संक्रमित 500 मृत्यु,दिल्ली में 10000 के करीब बीमार।