नगर निगम के सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य आवश्यक सामग्री की वितरित

रुड़की


नगर निगम द्वारा कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव के लिए जहां लगातार ठोस कदम उठाएं जा रहे है, वहीं मेयर गौरव गोयल द्वारा भी विगत 23 मार्च से लगातार नगर की जनता की सेवा की जा रही है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारियों को साप्ताहिक सैनिटाइजर, मास्क एवं अन्य आवश्यक सामग्री मल्टी विटामिन सी दवाइयां आदि वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि नाला गैंग द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व ही आरंभ कर दिया गया है,ताकि नगर की जनता को वर्षा में होने वाले जलभराव एवं पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर में जलभराव की समस्या गंभीर है।काफी समय से यहां की जनता को इस समस्या के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं इसके निकासी ना होने से लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है,इसलिए उनकी प्रथम प्राथमिकता नगर के सभी नालों की पूर्ण रूप से सफाई एवं उनकी मरम्मत आदि कार्य समय से पूरा कराने की भी है।नगर निगम आयुक्त नुपूर वर्मा ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक गली वार्ड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं नगर को सैनिटाइज किया जा रहा है,जिससे कि लोगों को गर्मी के मौसम में कोरोना से बचाव के साथ-साथ मच्छरों के प्रकोप से भी बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराया गया भोजन नगर के जरूरतमंद लोगों तक लगातार पहुंचाने की व्यवस्था की गई है,ताकि लोकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।