मुम्बई का यूट्यूब स्टार जुड़ा मुज़फ्फरनगर की सामाजिक संस्था ब्राइट फ्यूचर सोसाइटी से


गुफु दि राइडर के नाम से मशहूर गुफरान जमील अहमद अंसारी आज की दुनिया में भारत का एक बढ़ता हुआ सोशल मीडिया स्टार है, गुफरान मूलतः मुम्बई का निवासी है। इस युवा लड़के ने सैकड़ों और हजारों उपयोगकर्ताओं को लुभाने वाले विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने शानदार और अद्वितीय सामग्री के साथ सोशल मीडिया में अपने लिए एक नाम बनाया है। उनका लक्ष्य ऐसी सामग्री प्रदान करना है जो लोगों के लिए प्रासंगिक हो। 18 साल का गुफरान अंसारी 2020 का बहुत लोकप्रिय यूट्यूबर है, जिसे औपचारिक रूप से गुफ्फु दि राइडर के नाम से जाना जाता है। जैकलिन फर्नांडीज, वरुण धवन कई लोकप्रिय भारतीय टिकटोकर्स, भारतीय यूट्यूबर, जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने गुफरान से मिलकर उनके द्वारा किये गए कार्यों की बहुत प्रशंसा की। 5 लाख सब्सक्राइबर का उनका विशाल प्रशंसक आधार इसका प्रमाण है। वह बाइक मॉडिफिकेशन वीडियो भी बना रहा है, जिसमें ऑटोमेशन दिमाग है। वह एक डिजिटल क्रिएटर भी है। गुफरान जिस भी बड़े सेलेब्रिटी से मिलता है या जहां जहां वो जाता है  वो उन घटनाओं को भी कवर करता है, उन्होंने अपने YouTube चैनल "गुफ्फ द राइडर व्लॉग्स" पर लघु मनोरंजक वीडियो करके अपने करियर की शुरुआत की। गुफरान ने मात्र 17 वर्ष की आयु में "भारत का सबसे कम उम्र का ब्लॉगर" का खिताब हासिल किया।  केवल 16 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स का होना ही इस बात का सबूत है कि वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। संक्षेप में, गुफरान की जिंदगी इस बात का सबूत है कि अगर आप किसी चीज के लिए मेहनत करते हैं, तो वह आपके पास आती है।  गुफरान ने बताया कि, "सपने सच होते हैं और जो कहता है कि यह सब नहीं हो सकता है!" वह गलत बोलता है।  सम्राट न्यूज़ से बात करते हुए गुफरान ने बताया कि वह हाल ही मे ब्राइट फ्यूचर सामाजिक संस्था से जुड़े हैं। और वह चाहते हैं कि जो सामाजिक कार्य संस्था उत्तर प्रदेश में कर रही है उसी काम को अब वह मुम्बई महाराष्ट्र में भी करेंगे। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।