लॉकडाउन अवधि में मुज़फ्फरनगर के शिक्षक करेगे मूल्याकंन का बहिष्कार

 


मुजफ्फरनगर-


शनिवार को माध्यमिक वित्त विहिन शिक्षक महासभा उ0प्र0 जनपद मुजफ्फरनगर की अति आवश्यक ऑन लाईन बैठक हुई जिसमें स्नेहलता मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है ।
लेकिन उप्र सरकार शिक्षकों की जान की कीमत न लगाकर बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मई से कराने जा रही है । अतः शिक्षको के ही हित में नहीं समाज के हित में भी है कि घर में रहो सुरक्षित रहो। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन के बाद ही कराया जाए। इस वैश्विक महामारी के चलते वित्तविहिन शिक्षकों की जीवन रक्षा हेतु आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराया जाए मूल्यांकन हेतु परीक्षको के आवागमन के लिए सुरक्षित वाहनो की व्यवस्था की जाए। यदि शिक्षकों के हितो पर सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया तो शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे । इस ऑन लाईन मीटिंग में प्रान्तीय संरक्षक बहमस्वरुप, रविन्द्र सिंह बालियान, प्रान्तीय संगठन मंत्री मासूम अली त्यागी, प्रान्तीय महासचिव देवेन्द्र कुमार राघव, धर्मपाल सिहं, राजकुमार शर्मा ,मंजू मलिक , विजय लक्ष्मी, आदि उपस्थित रहे।