इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ा कोई धर्म नही:क़ाज़ी तज़कीर मुशीर

मुज़फ्फरनगर


अधिवक्ता क़ाज़ी तज़कीर मुशीर ने सभी सपंन्न मुस्लिम परिवारों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते ग़रीब मज़दूर बहुत परेशान है| सभी लोगों से गुज़ारिश है कि इस बार ईद की जो शॉपिंग करते थे वो बिल्कुल न करें| ज़कात और शॉपिंग के पैसों से आप अपने आसपास किसी ग़रीब ज़रूरतमंद को राशन दिलवा दें ताकि कोई इंसान भूखा न सोये चाहे वो किसी भी धर्म का हो, किसी बीमार की इलाज कराने में मदद कर दें| इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ा कोई धर्म नही है, सभी मिलकर इस धर्म को एकता के साथ निभाये| जब बाजारों में भीड़ जमा हो जाएगी तो सोशल डिस्टनसिंग नही रहेगा अपना व अपनों का भी ख्याल रखें| 


उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाए और लॉकडाउन में सरकार के बनाये गए नियम व क़ानून का पालन करें।