ग्रीन और ऑरेंज जोन में ऐसे जा सकेंगे घरों से बाहर

 


वाराणसी. लॉकडाउन 2 का आज यानी 3 मई को आखिरी दिन है। 4 मई से 14 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है लेकिन आज रात 12 बजे से ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई बड़ी सहूलियतें मिलने से लोग राहत महसूस कर पाएंगे बतादें की प्रदेश के 19 जिले रेड जोन, 36 जिले ऑरेंज जोन और 20 जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं। बनारस जिले की बात करें तो यहां कोरोना के अब तक 61 मामले सामने आने के बाद इसे भी रेड जोन में रखा गया है। इस दौरान 4 मई से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें नई समय सारिणी के अनुसार खोली जाएंगी। डीएम के अनुसार दवा और दूध के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सोमवार से खोली जाएंगी।
गल्ला मंडी में किस दुकान को कब खोला जाना है
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया आवश्यक वस्तुओं की रिटेल के साथ ही थोक आपूर्ति वाली दुकानें भी सोमवार से खोली जाएंगी शहर के विशेश्वरगंज गल्ला मंडी भी सोमवार से खुलेगी। इसमें लगभग 900 सेमी होलसेल की दुकानें सोमवार बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी और 160 पूरी तरह थोक वाली दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को खुलेंगी। यह मंडी रविवार को पूरी तरह बंद रहेगी। दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 के बीच खुलेंगी। मंडी में लगभग 575 दुकानें हैं। लगभग 190 दुकानें रोज खुलेंगी।
तैनात रहेगी पुलिस फोर्स
मंडी एशोसिएशन के लोग रविवार को तय कर प्रशासन को सूची भेज देंगे की कौन से दुकान को किस दिन खोला जाना है। मंडी में जाने के लिए आम दिनों में सात रास्ते होते हैं लेकिन भीड़ कम हो और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके इसके लिए दो ही रास्ते से लोग आ जा सकेंगे। रास्तों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी। केवल अधिकृत लोगों को ही मंडी के अंदर जाने दिया जाएगा।
फोन व्हाट्सएप, ईमेल से लेंगे ऑर्डर फिर सप्लाई
मंडी एशोसिएशन ने तय किया है की दुकानदारों के ऑर्डर फोन, व्हाट्सएप, ईमेल के माध्यम से दिए जा सकते हैं। सप्लाई मंडी के थोक व्यापारियों द्वारा 10 वाहनों के माध्यम से सीधे दुकानों पर कराया जाएगा। आर्डर अन्य बाहर के जनपदों के लिए मंडी से सप्लाई ट्रांसपोर्ट के माध्यम से की जाएगी।
पहड़िया मंडी अब छह घण्टे खुलेगी
पहड़िया सब्जी मंडी पूर्व निर्धारित समय रात तीन बजे से सुबह 6 बजे के स्थान पर अब 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कर खुल सकेगी। यानी तीन की जगह छह घंटे मंडी खुल सकेगी। इससे व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सामान मंगाने में सहूलियत होगी। यह व्यवस्था रविवार रात से लागू हो जाएगी।
होम डिलीवरी हो सकेगी,
रेड जोन में जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी होगी साथ ही मनरेगा के काम को मंजूरी है। रेड जोन ग्रामीण इलाकों के रेड जोन में निर्माण कार्य को मंजूरी है। कृषि संबंधी कामों के लिए मिली अनुमति है। भारतीय डाक की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
रेड जॉन में पूरी तरह से बंद रहेंगे 
रेड जोन में स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा पर रोक है। टैक्सी और कैब भी नहीं चलेगी। सैलून, नाई की दुकान, स्पा बंद रहेंगे़। होटल और रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे।
ग्रीन जोन को मिलेगी बड़ी सहूलियत
बतादें की यूपी के जो जिले ग्रीन जोन में हैं वहां आधी आबादी के साथ बसें चल सकती हैं। बस डिपो में 50 प्रतिशत आबादी के साथ संचालन ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानें खुल सकेंगी। इन दुकानों में दो गज की दूरी रहेगी, एक बार पांच लोग से ज्यादा एक साथ नहीं रह सकेंगे। स्वास्थ्य सुविधाएं चालू रहेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ओपीडी सेवा चालूबैंक, एनबीएफसी, इंश्योरेंस कंपनी को खुलने की इजाजत है।
क्या है ऑरेंज जोन जिलों में
आज रात यानी चार मई से ऑरेंज जोन में जिलों के भीतर जरूरी काम के लिए वाहन चलाने की अनुमति है। ऑरेंज जोन में टैक्सी में ड्राइवर के अलावा दो लोगों के बैठने को भी यूपी सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। ग्रामीण इलाकों में भी सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। स्वास्थ्य सुविधाएं चालू रहेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ओपीडी सेवा चालूबैंक, एनबीएफसी, इंश्योरेंस कंपनी को खुलने की इजाजत है।