6 साल की सिदरा
10 साल की अक्सा व 7 साल के हारून
मुज़फ्फरनगर
6 साल की बच्ची सिदरा पुत्री उबेद सैफ़ी लद्दावाला, 7 साल का छोटा मासूम बच्चा हारून पुत्र तनवीर अहमद व 10 साल की बच्ची अक़्सा पुत्री तनवीर अहमद निवासी लद्दावाला ने पहला रोज़ा रख कर देश से कोरोना महामारी के खत्म होने की दुआ मांगी।
6 साल की बच्ची सिदरा पुत्री उबेद सैफ़ी, 7 साल का छोटा मासूम बच्चा हारून पुत्र तनवीर अहमद व 10 साल की बच्ची अक़्सा पुत्री तनवीर अहमद ने जब पहला रोज़ा रखा तो उनकी 6 साल की छोटी बहन सिदरा पुत्री उबेद सैफ़ी ने भी बहन- भाई के साथ रोज़ा रखकर भाई बहन के प्यार की मिसाल पेश की।अक़्सा ने कहा कि जब देश के लोग प्रधानमंत्री जी की अपील पर कोरोना से हर मोर्चे पर लड़ रहे हैं तो मैं भी आज पहला रोज़ा रख कर खुदा से दुआ कर रहे है कि हमारे देश और दुनिया से इस भयंकर बीमारी को निजात मिले और जो कोरोना योद्धा डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी तथा अधिकारी रात-दिन डयूटी देकर सेवा कर रहे हैं उनकी सेहत और रक्षा की दुआ भी कर रहे है।इन बच्चों के वालिद मोहतरम तनवीर अहमद ने बताया कि इन छोटो बच्चों पर कोई दबाव या शोक के लिए रोज़ा नही रखवाया गया इन बच्चों ने घर मे बड़ो को रोज़ा रखते हुए देखकर इनको भी लगन लगी ओर माशा अल्लाह से अल्लाह की राह में पहला रोज़ा रखा ओर मुक्कमल भी किया। इन बच्चों ने अपने बड़ो के साथ मिलकर पूरे हिंदुस्तान में फैली महामारी के खात्मे के लिए अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ मांगी की अल्लाह इस सबसे जल्द से शिफा अता फरमा दे।
इन छोटे बच्चों के रोज़े रखने पर रोशनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ सम्राट,हाजी दिलशाद उर्फ पप्पू भाई, एड. जावेद सिद्दीकी, रफी खेरी मीर जी,इक़रार फारुखी, फ़ैसल सैफ़ी,हाजी शमीम कस्सार,जुनैद रऊफ, अलीम सिद्दीकी सभी सम्मानित पदाधिकारीगणो, सदस्यों ने इन बच्चों व इनके वालिदो को मुबारकबाद पेश की।