- कोरोना के खिलाफ मुहिम में भागीदार बन कर एक-दूसरे की मदद करें..
भारत इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है, पर कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं और धर्म विशेष के मुद्दों को लेकर भड़काऊ बातें लिख रहे हैं। इस समय इन सबसे दूर रह कर सभी लोगों को एकजुट होकर देशहित में काम करना है। ऐसा कोई काम नहीं करना है, जिससे देशवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़े। सोशल मीडिया हमें अपनी बात कहने की आजादी देता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम गलत बयानबाजी करके नफरत का माहौल पैदा करें। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से हाथ जोड़ कर अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देशहित में कार्य करें। बिना काम के बाहर न निकलें, कोरोना के खिलाफ मुहिम में भागीदार बन कर एक-दूसरे की मदद करें और लोगों को जागरूक करें। किसी बहकावे में न आकर अपने विवेक से काम लें। जब हम जागरूक होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे, अफवाहों से दूर रहेंगे और सामाजिक दूरी का पालन करेंगे, तो जरूर इस महामारी से बहुत जल्द पार पा लेंगे।