5 साल के हमज़ा सैफ़ी ने पहला रोज़ा रख कर देश से कोरोना महामारी के खत्म होने की दुआ मांगी

मुज़फ्फरनगर
 रोशनी वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी फ़ैसल सैफी के 5 साल के बेटे हमज़ा सैफी व 10 साल की बेटी अदीना सैफी पहला रोज़ा रख कर देश से कोरोना महामारी के खत्म होने की दुआ मांगी फोटो हमज़ा सैफ़ी व अदीना सैैफ़ी


10 साल की छोटी बच्ची अदीना सैफी ने जब पहला रोज़ा रखा तो उसका 5 साल का छोटा मासूम भाई हमजा सैफी ने भी बहन के साथ रोज़ा रखकर भाई बहन के प्यार की मिसाल पेश की।अदीना सैफी ने कहा कि जब देश के लोग प्रधानमंत्री जी की अपील पर कोरोना से हर मोर्चे पर लड़ रहे हैं तो मैं भी आज पहला रोज़ा रख कर खुदा से दुआ कर रही हूं कि हमारे देश और दुनिया से इस भयंकर बीमारी को निजात मिले और जो कोरोना योद्धा डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी तथा अधिकारी रात-दिन डयूटी देकर सेवा कर रहे हैं उनकी सेहत और रक्षा की दुआ भी कर रही हूं।अदीना सैफी के वालिद मोहतरम फ़ैसल सैफी ने बताया कि अदीना सैफी को बहुत रोकी अभी उसकी उम्र नहीं,मगर उसका कहना है कि देश रक्षकों,भूखों व वारियर्स के लिए आज का रोज़ा रखना सवाब का काम होगा।
इन छोटे बच्चों के रोज़े रखने पर रोशनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ सम्राट व सभी  सम्मानित पदाधिकारीगणो, सदस्यों ने फ़ैसल सैफी व दोनो बच्चों को मुबारकबाद पेश की।