मुजफ्फरनगर।
मशहूर चिकित्सक डॉ नितिन प्रताप ने हमारा नारा भाई चारा मिशन के प्रचारक मास्टर इसरार,ओर शाहवेज़ राव को गरीबो व जरूरत मन्द लोगो को वितरित करने के लिए मास्क भेँट किए।डॉ साहब ने कहा वह समाज के लिये अपने स्तर से जरूरत मन्द लोगो की हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहे है,साथ ही उन्होंने बताया की प्रेक्टिस करने के दौरान जब उनके पास आये एक मरीज से उन्होंने मास्क न लगाने का कारण पूछा तो मरीज ने कहा डॉ साहब घर मे खाने के लिए पैसे नही है,ऐसे में मास्क कैसे खरीदे,इसी बात से भावुक होकर डॉ नितिन प्रताप ने उस मरीज को तुंरत मास्क उपलब्ध कराया और गरीबो में मास्क वितरित करने का फैसला लिया ।जिसके चलते डॉ नितिन प्रताप ने जमीनी स्तर पर लोगो से जुड़ा होने के कारण मास्क वितरण कराने में सहयोग की भावना के साथ मास्टर इसरार ओर शाहवेज़ राव को मास्क सौंपे।मास्क जरूरत मन्द लोगो तक पहुचाने में डॉ सुलेमान का विशेष सहयोग रहा।