उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने के साथ बादलों की गरज चमक के साथ तेज़ बारिश होने का अनुमान


पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर से ही हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में बरसात जारी है वहीं अब बादलों ने मॉडरेट रिस्क जॉन उत्तराखंड का भी रुख किया है तो आने वाले 3-4 घंटो में देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की और उनसे लगते तराई वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हिस्से जैसे पंचकूला, चंडीगढ़, यमुनानगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफर नगर और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बादलों की गरज चमक के साथ तेज़ बारिश हो सकती है, एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है, लो रिस्क जॉन केंद्रीय और उत्तरी राजस्थान पर भी छिटपुट गरज के बादलों का निर्माण हुआ है जिससे नागौर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश बादलों की गरज चमक के साथ हो सकती है।
अभी तक हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लिए बादलों का निर्माण नहीं हुआ है, देर शाम तक इन क्षेत्रो में इका दुका बादल विकसित हो सकते हैं लेकिन पूर्वानुमानित बारिश की उम्मीद कम ही रहेगी।