उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने समस्त जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर, अर्न्तगत उत्तर प्रदेश को यह सर्वविदित हैं कि कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहा है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोगों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए लाकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों में बहुत से लोग कठिनाइयों का सामना भी कर रहे हैं तथा इस समय विशेषकर बच्चों व महिलाओं को विधिक सहायता की आवश्यकता हो सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु एक लीगल एड टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0234 चलाई जा रही है। इस लीगल एड हेल्पलाइन नंबर पर अधिवक्ताओं सुश्री शशिकला पाण्डेय मोबाइल नंबर 9450019664, श्री दीपांशु दास मोबाइल नंबर 9451321172 एवं श्री दुष्यंत कुमार मिश्रा मोबाइल नंबर 9415424592 की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस सूचना को अपने जिले के विधिक सेवा कार्यक्रमों से जुड़े व्यक्तियों एवं आमजन के बीच प्रसारित कराने की कृपा करें जिससे जनसामान्य को इसका लाभ प्राप्त हो सके।