श्री राधाकृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (मैजिक डांस एकेडमी) ने 200 खाने के पैकेट किए वितरित


 मुजफ्फरनगर  283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने स्थित मैजिक डांस एकेडमी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) कॅरोना वायरस के चलते गरीब असहाय मजदूर लोगों के लिए 200 पैकेट तारी बनाकर  स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी श्री बलजीत सिंह जी को सौंपी नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रहे हैं यह जानकारी एकेडमी के कोरियोग्राफर, ट्रस्ट के सचिव  मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि तारी बनाते समय सभी ने 1 मीटर का फासला रखा मास्क लगाकर ही तारी बनाई सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया इसलिए सील बंद पैकेट तैयार कराए गए श्री बलजीत सिंह जी ( स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी) ने मैजिक डांस अकैडमी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) के सदस्यों का अधिकारियों का तथा संस्थापक का आभार व धन्यवाद दिया तारी बनाने में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र पाल सिंह का योगदान रहा और साथ मे श्रीमती अंजू अरोरा जी (अध्यक्ष),श्री मुनीष अरोरा जी (उपाध्यक्ष), मोहन अरोरा जी (सचिव),राकेश अरोरा जी (कोषाध्यक्ष),
मुकुल दुआ जी ,ऋषब जग्गा जी, सोमनाथ भाटिया का विशेष सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी सरदार श्री बलजीत सिंह जी ने श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) के संस्थापक मोहन अरोरा की जमकर तारीफ की जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए ट्रस्ट की स्थापना की हुई है जिन्होंने डांस के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर  रोशन किया उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी पर कई बच्चे दिव्यांग है  गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया |