समाज सेवी संस्थाओ ने दी पाक महीने रमजान की मुबारकबाद

मुज़फ्फरनगर
रोशनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सम्राट
सभी देशवासियो को रमज़ान मुबारक इस दरख़्वास्त के साथ कि किसी भी वक़्त  सेहरी हो या इफ़्तार, बाहर सड़कों पर जमघट न लगायें,  न बाहर निकलें । तरावीह अपने अपने घरों पर ही पढ़ें । जो ज़रूरतमंद पड़ोसी है, उसका ख़्याल रखें  । 
      अब मेरा डर सुन लीजिए, मेरा डर यह है कि अगर ख़ुदा न करे, लोकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी और क्वारान्टाइन सैन्टर भेज दिया या चालान करके जेल भेज दिया तो घर की इबादत और फ़ैमिली के साथ से भी जाते रहोगे। 
       जो हालात हैं उन्हे अल्लाह की तरफ़ से मानकर क़ुबूल करें और बाहर निकलने या मस्जिद जाने का ख़्याल दिल से निकाल दें  । अपने दिल को यह बात अच्छी तरह समझायें कि आमाल का दारोमदार नियत पर है और हमारी नियत तो मस्जिद जाने की ही थी लेकिन हालात ऐसे हैं कि मजबूरन जा नही सकते तो घर पर की गई हर इबादत का सवाब ऐसे ही मिलेगा जैसे कि वो इबादत मस्जिद मे की गई हो  । यही हिदायत हमे अपने बड़ों की तरफ़ से भी है जो हमसे बेहतर समझ रखते हैं  । 
       वैसे भी रोज़ा सुकून और सब्र की इबादत है, इसमे लुका छिपी, भागा दौड़ी, हाय तौबा सही भी नही।
हाजी आसिफ राही अध्यक्ष पैग़ाम ए इंसानियत
रमज़ान का महीना शुरू हो गया है।बरकतों का महीना है ,गुनाहो से माफी का महीना है ।
पाबन्दी के साथ रोजा ओर नमाज़ का अहतराम करें ।
बरकतों का महीना शुरू हो गया है पूरी दुनिया के लोग घरों में ही है ।इस रमज़ान के महीने में अपने घर में ही रहकर हम रोजे रखकर ओर नमाज़ पढ़कर अगर खुदा से दुआ करते है तो अल्लाह तआला दुआ जरूर कबुल फरमाते है । इस मुसीबत की घडी में एक अल्लाह ही सबका सहारा है।
वो ही दुनिया को कोरोना से छुटकारा दिला सकते हैं । जब करोड़ो लोग दुआ करते हैं तो जरुर क़बूल होती हैं।
रोजे ओर नमाज़ के साथ-साथ लॉक डाउन का भी पालन करते हुए घरो में रहे और भीड़ ना लगने दे।पुलिस- प्रशासन का सहयोग करें । वो भी हमारी भलाई की सोचते है। ओर दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे है।घरों में रहे सुरक्षित रहे इसी मे हमारा व देश का भला है।
सेक्युलर फ्रंट जनाब गोहर सिद्दीकी
समस्त देशवासियो को मेरी ओर से रमज़ान के पाक और मुकद्दस महीने की बहुत बहुत मुबारकबाद सभी रोजेदारों से मेरी अपील है कि लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपनी नमाज और तरावीह घर पर रहकर अदा करें व सोशल डिस्टैंस को ध्यान मे रखते हुए अपने देश व देशवासियो के लिए खैर की दुआ करे ।
सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट
माह ए मुबारक रमज़ान का चांद आया नज़र रहमतों और बरकतों के इस महीने में अल्लाह इस वबा बीमारी को इस दुनिया से उठाकर तमाम आलम ए इंसानियत पर रहम फरमाए।
सभी भाईयों से गुज़ारिश है कि जाने अंजाने में हुए गुनाहों से तौबा करें और अपने अपने घरों में नमाज़, इफ्तार व तराबीह करें।किसी भी सूरत में हरगिज़ मस्जिदों में जाने की कोशिश न करें।
ध्यान रखें कि सोशल डिस्टेंस इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी है।सम्राट ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से आप सभी अहले वतन को रमज़ान मुबारक की बेहद मुबारकबाद!
  समाज सेवी संस्था आवाज़ ए हक  के अध्यक्ष शादाब खान  25 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के पवित्र महीने की सभी शहर वासियों को मुबारकबाद दी है l
उन्होंने कहा है कि रमजान के पवित्र महीने की बरकत से हमें कोरोना जैसी बीमारी से जरूर निजात मिलेगी और हमें लोक डाउन का पालन करते हुए  तरावीह की नमाज घर पर ही पढ़नी है lउन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की है कि शहर की जनता लॉक डाउन का अच्छे तरीके से पालन करें ताकि हम कोरोना जैसी बीमारी को बहुत जल्दी हरा सके l
शादाब खान ने कहा है कि मेरी अल्लाह से यही दुआ है कि इस पाक महीने में सभी के घरों में और कारोबार में और उम्र में अल्लाह बरकत दे l
प्रमुख समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. ए. जे.सब्बाग
सभी भाइयों को रमज़ान मुबारक इस दरख़्वास्त के साथ कि किसी भी वक़्त  सेहरी हो या इफ़्तार, बाहर सड़कों पर जमघट न लगायें,  न बाहर निकलें । तरावीह अपने अपने घरों पर ही पढ़ें । जो ज़रूरतमंद पड़ोसी है, उसका ख़्याल रखें  ।  अब मेरा डर सुन लीजिए, मेरा डर यह है कि अगर ख़ुदा न करे, लोकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी और क्वारान्टाइन सैन्टर भेज दिया या चालान करके जेल भेज दिया तो घर की इबादत और फ़ैमिली के साथ से भी जाते रहोगे  । 
       जो हालात हैं उन्हे अल्लाह की तरफ़ से मानकर क़ुबूल करें और बाहर निकलने या मस्जिद जाने का ख़्याल दिल से निकाल दें  । अपने दिल को यह बात अच्छी तरह समझायें कि आमाल का दारोमदार नियत पर है और हमारी नियत तो मस्जिद जाने की ही थी लेकिन हालात ऐसे हैं कि मजबूरन जा नही सकते तो घर पर की गई हर इबादत का सवाब ऐसे ही मिलेगा जैसे कि वो इबादत मस्जिद मे की गई हो  । यही हिदायत हमे अपने बड़ों की तरफ़ से भी है जो हमसे बेहतर समझ रखते हैं  । 
       वैसे भी रोज़ा सुकून और सब्र की इबादत है, इसमे लुका छिपी, भागा दौड़ी, हाय तौबा सही भी नही।
जुनैद रऊफ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुज़फ़्फ़रनगर।
आपको और आपके परिवार को माहे रमज़ान की दिली मुबारकबाद।
साथ ही साथ सभी देश वासियों से दरख्वास्त है रमज़ान का महीना बड़े अफ़ज़लो व बरकतों वाला महीना है सभी लोग अपनी पाँच वक़्त की नमाज़ व तरावीह पाबंदी के साथ अपने अपने घरों पर ही पढ़ें और अपने आस पास रह रहे ग़रीब असहाय लोगों का हर तरीक़े से ख्याल रखे और मुसलसल अपनी इबादत के बाद पूरी दुनिया व अपने वतन के लिए दुआ करें अल्लाह ताला इस महामारी से पूरी दुनिया व हमारे वतन को महफ़ूज़ रखे। 
छात्र रालोद प्रदेश महासचिव समद खान
सभी छात्र छात्राओं एव देशवासियों को रमजान करीम की मुबारकबाद। कोरोना की इस महामारी में मेरा सभी से अपील  है अपने-अपने घर पर ही रहें और इबादत करें।रमज़ान और जज़्बात
हालात को नज़र में रखते हुए कुछ बातें अर्ज़ करनी है ।
जब भी बात मस्जिद मदरसों और दीनी कामों की होती है तो हम जज़्बात को काबू नही कर पाते ,ठीक है ये ईमानी जोश है लेकिन अभी जोश दिखाने का वक़्त नही होश से काम लेने का है !
नमाज़ तरावीह घरों में पढ़ें , बाज़ारो में कम से कम जाए, 
हुकूमत बिल्कुल तैयार है हमारी हिफाज़त के लिए उनका सहयोग करे , सोशल डिस्टेंस जो कहा जा रहा है उस पर अमल करे, अपने घरों में अगर हम जमात से नमाज़ पढ़ रहे है तो बहुत अच्छा है लेकिन  हमदर्दी में मोहल्ले के लोगो को शरीक न करे , आप अपने घरों के अफ़राद को लेकर ही नमाज़ पढ़े , आप अगर घरो में जमात करके लोगो को इकठ्ठा करते हो तो आप पे बड़ी कारवाही हो सकती है फिर आप ही न्यूज़ की ज़ीनत बन जाएंगे , और कोरोना बीमारी को फैलाने का ज़िम्मा आपके सर डाल दिया जाएगा और बदनामी अलग इसीलिए एकदम एक्टिव रहे, हर तरह से हुकूमत को सपोर्ट करें ! 
बीमारी से भी लड़ना है और बेमानी से भी ! 
लर्न एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एम.एस.गौर


आप सभी को रमजानुल मुबारक महा की बहुत बहुत मुबारबाद  मुझे उम्मीद है आप ठीक होंगे और परिवार में भी सब ठीक होंगे। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें ! क्योकि आप इस समाज के लिए अमूल्य है और मैं चाहता हूं कि मेरा हर एक मिलने वाले छोटे बड़े सब और उनका परिवार ठीक रहे ।
  डॉ. शाहवेज राव जिला प्रभारी विश्व भाईचारा टाइम्स
सभी मुस्लिम भाई रमजान में नमाज अपने घर पर ही अदा करें और दुआ करें की अल्लाह हमारे मुल्क और मुल्क के लोगों की हिफाज़त फरमाएं आमीन
अपने जरुरतमंद पड़ोसियों का ख़्याल जिस तरह से लॉकडाउन में आपने रखा।इसी तरह रमज़ान के महीने मेंभी ख़्याल रखे।
ब्राइट फ्यूचर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष फ़ैसल काज़मी
सभी देशवासियो को #रमज़ान के मुबारक महीने पर बहुत बहुत मुबारकबाद इस मुकदस मौके पर मै देश की तरक्की एवम अमन चैन की दुआ करता हूँ ।
आप सभी के जिंदगी मे ख़ुशहाली की दुआ करता हूँ ।