नवाचारी शिक्षक श्री डॉ० रणवीर सिंह का त्रिलोक ज्ञानोत्सव-2020 एवार्ड के लिए चयन


त्रिलोक ज्ञानोत्सव-2020-

किसी भी एवार्ड प्राप्त करने की श्रृंखला में उत्तरप्रदेश से नवाचारी शिक्षक श्री डॉ० रणवीर सिंह का नाम इसलिए लिए जा रहा है क्योंकि उन्होंने नवाचारी शिक्षण को प्राथमिकता से रखकर शिक्षक समाज में कुछ अलग से करके किया है जो सभी के लिए हितकारी है और कहा भी जाता है कि-


 "बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है"


किसी भी व्यक्ति के "शख्स से शख्शियत" बनने की यात्रा है कोई भी  एवॉर्ड , पुरस्कार या  सम्मान, और जब उसे कोई विशिष्ट पद या सम्मान ,देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किसी विशिष्ट कार्यक्रम में प्रदान किया जाता है तो इस सम्मान में चार चांद लग जाते हैं।  यह उन्हीं व्यक्तियों को मिलता है जो साधारण से असाधारण बनने की शक्ति, जज्बा, जुनून,  प्रतिभा और हौसला रखते हैं। 


 "एवार्ड" हेतु चयनित होने पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
 आयोजक मंडल इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।आपका चयन हमारे जूरी मैंबर्स ने आपके नवाचारी प्रयासो के मद्देनजर किया है।
〰〰〰〰〰〰〰
आवश्यक दिशा निर्देश----
♦यह पुरस्कार 🏆शिक्षण अध्यापन में नवाचार या शिक्षा में ही किये गए नवाचार से ही सम्बंधित है।
♦आप 'नवाचार' शब्द से भलीभांति परिचित हैं और आपके द्वारा किये गए नवाचार पूर्णतः मौलिक व असाधारण है।
♦आपको पुरस्कार🏆 चयन हेतु पुनः बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !!💐💐

आभार
✒संयोजक/आयोजक मंडल
 *-त्रिलोक ज्ञानोत्सव-2020-*