मोहल्ला हाजीपुरा लोगो की आपसी सहमति से हुआ सील

 


पुलिस के सहयोग में जिम्मेदारों ने संभाली कमान


मुज़फ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा को सबा बारात के मौके पर गुरुवार को क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने आपसी सहमति से पूरी तरह सील करा दिया। बस्ती की हर गली में बांस बल्ली, व रस्सी का सहारा लेकर रोक लगाई गई, ताकि बाहरी व्यक्ति अंदर न आ सके और एक गली से दूसरी गली तक भी कोई न जा सके। क्षेत्र की हर गली में दो दो  जिम्मेदारों ने कमान संभाले रखी। सभी ने जिम्मेदारों की बात मानी और कोई घर से भी बाहर न आ सका। कुछ जिद्दी लोगो को सख्ती से घर के अंदर रखा गया। सोशल एक्टिविस्ट फरमान अब्बासी ने कहा कि दरअसल पुलिस हर जगह तैनात नही हो सकती है, पुलिस में काम करने वाले जवान भी हमारे भाइयो की तरह है, उनका भी परिवार है, सूचना पर उन्हें हर जगह दौड़ना पड़ता है। पुलिस मजबूर होकर कार्यवाही करती है, पुलिस सख्ती जनता की भलाई के लिए कर रही है। हम सबकी भलाई इसी में है कि प्रशासन को समर्थन करते हुए लोकड़ाऊन के नियमो का पालन किया जाए। देश मे इस महामारी से एकजुट होकर ही लड़ा जा सकता है। एक व्यक्ति की गलती सबके लिए नुकसानदायक होगी। अलग अलग गली में माजिद अल्वी,  मुंतियाज़ मलिक, आरिफ, वसीम, कल्लू मलिक, महबूब अल्वी, नफीस, लियाकत, आसिफ कुरेशी, जाना आदि लोगो का सहयोग रहा।