मौलाना खालिद जाहिद साहब की बड़ी पहल


मुजफ्फरनगर के खालापार फक्कर शाह मस्जिद के पेश इमाम खालिद जाहिद ने अभी अभी मस्जिद के माइक से पहली बार रो रो कर की देश व जनपद वासियो के लिए कोरोना से हिफाज़त की दुआ पहली बार माइक पर ही जनाब खालिद जाहिद ने रो रो कर क्षेत्र व जनपद के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सब प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने अपने घरों में रहे आज शबे बरात में न कब्रिस्तान जाए न मस्जिद जाए अपने अपने घरों में इबादत करते हुए अल्लहा से रहम की दुआ करे रोये गिड़गिड़ाए ओर अल्लहा से पूरे जहांन के लिए दुआ मांगे जब हमें ये पता चलता है कि आप लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहे तो हमे बहुत दुख भी होता है शर्म भी आती है खुदा के वास्ते अपने अपने घरों में रहो हवा में न जाने किधर कोरोना का वायरस  तेर रहा हो और आप उसके लपेटे में आ जाओ।
मौलाना खालिद जाहिद ने ये भी कहा कि पुलिस प्रशासन हमारे दुश्मन नही जो हमे घरों में रहने को इतनी कोसिस कर रहे है बल्कि ये हमारे हमदर्द है इनको हमारी जिंदगियों की फिक्र है इनकी बात को मानो ओर अपनी व अपने परिवार व शहर के लोगो की कोरोना से हिफाज़त के लिए अपने घरों में रहो
जब मौलाना खालिद जाहिद ने रो रो कर बोलना शुरू किया तो चारो तरफ सन्नाटा फेल गया मर्दो से लेकर औरते तक अपने घरों की छत पर चढ़ गए और वो भी मौलाना खालिद जाहिद के साथ रोते देखे गए
इतिहास में ये पहली बार देखा गया जब फक्कर शाह मस्जिद से इस तरह रो रो कर अपील की गई हो