गोरखपुर । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जहां देश के विभिन्न राज्यों में सरकारे अपने तरीके से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है तो वही गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने भी मास्क लगाकर चल रहे लोगों का मुँह मीठा कर उन्हें जागरूक किया। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा की पहल कहीं ना कहीं कोरोना के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक अनोखी पहल है । ऐसे लोगो जो कोरोना जैसी बीमारी को हल्के में ले रहे है। देश व प्रदेश की सरकारे अब बिना मास्क के चल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। यातायात कार्यालय पर सुबह पूरे दलबल के साथ एसपी ट्रैफिक ने सड़क पर खड़े होकर गुजर रहे लोगों को टॉफी और मास्क वितरित किया। मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि मस्क लगाकर चल रहे लोगों का उत्साहवर्धन के लिए उन्हें टॉफी दिया जा रहा है कि वह दूसरों को भी प्रोत्साहित करें कि वह भी मास्क से लगा कर चले ।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का यह एक उपाय है और ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी जा रही है जो बिना मास्क व हेलमेट लगाकर चल रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान टीआई अख्तियार अहमद अंसारी, जे पी सिंह यादव ,सुनील कुमार सिन्हाल , विनोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा लॉक डाउन के दौरान गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूर को जहाँ भोजन वितरण का कार्य कर रहे हैं वहीं कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी करने का कार्य करें । अपने कार्यों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
मास्क लगाए लोगों का मुंह मीठा कर किया जागरूक:एसपी ट्रैफिक गोरखपुरकी अनोखी पहल