माँ और दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव , मुजफ्फरनगर में मचा हडकंप


मुजफ्फरनगर


मंगलवार को ख़तौली के एक मोहल्ले में कवरन्टीन हुए एक महिला और उसके दो बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कस्बे में दहशत पसर गयी । आनन फानन में मोहल्ले में पहुची डब्लू एच ओ की टीम ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करने के बाद तीनों पॉजिटीव को घर से ले जाकर बेगराजपुर मेडिकल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है । उधर मामले की जानकारी होने पर जिले के उच्चधिकारी भी मौके पर पहुच गये थे । और पूरे मोहल्ले को सील करने की तैयारी में जुट गये है । उधर कुछ दिन पूर्व पॉजिटिव महिला के पति की भी संगदिग्द परिस्थितियों में मौत हुई थी । जिसके बाद डब्लू एच ओ की टीम ने पूरे परिवार को घर मे ही 14 दिनों के लिये कवरन्टीन कर दिया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में एक सप्ताह पूर्व एक युवक दिल्ली से अपने घर आया था । जिसके बाद स्वास्थ विभाग को युवक की जानकारी मिलने के बाद टीम ने मोहल्ले में पहुचकर उक्त युवक की स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे 14 दिन के लिये घर मे ही कवरन्टीन कर दिया था । जिसके दो दिन बाद ही युवक की अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को नगर के कई चिकत्सकों को दिखाया था । मगर सभी चिकत्सकों ने अपने हाथ खड़े कर दिये थे । इस दौरान युवक को उपचार ना मिलने पर युवक की संगदिग्द परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । वही कवरन्टीन हुए युवक की मौत की सूचना मिलने पर प्रसाशन में भी हड़कंप मच गया था । जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर युवक की मौत की कारणों की जानकारी में जुट गयी थी । वही अधिकारियों ने युवक के परिजनों की जांच कर उनके भी ब्लड सेम्पल लेने के बाद 14 दिनों के लिये घर मे ही कवरन्टीन कर दिया था । मंगलवार को मृतक युवक के दो बच्चे और उसकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पोजॉटिव आने के बाद जिला प्रसाशन में हड़कंप मच गया । जिसके बाद आनन फानन में मोहल्ले में पहुची डब्लू एच ओ की टीम ने पूरे मोहल्ले में सेनेटाइज कराकर तीनों पॉजिटिव सदस्यों को एम्बुलेंस से बेगराजपुर मेडिकल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है । उधर मामले की जानकारी होने के बाद जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुच गये थे । और मामले की जांच करने के बाद पूरे मोहल्ले को सील करने के निर्देश दे दिए है । अधिकारियों ने लोगो से अपील की वो अपने घरों में ही रहे किसी भी सूरत में बाहर नही निकले वही एक साथ तीन पोजॉटिव केस मिलने से नगर वासियो में दहशत पसरी हुई थी । और लोग अपने घरों में कैद हो गये थे । मंगलवार को मिले इन तीन पॉजिटिव केस के साथ अब ख़तौली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है । अधिकारियों के अनुसार मृतक युवक के परिवार में सात लोगों के ब्लड सेम्पल जांच के लिये भेजे गये थे । जिसमें मृतक की पत्नी और मां व पांच बच्चे थे । मंगलवार को परिवार की चार की रिपोर्ट नेगिटिव आयी । जबकी तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वही मामले के बाद स्वास्थ विभाग की टीम उन लोगो की जांच कर रही जो इस परिवार के संपर्क में आये थे ।