लोकड़ाऊंन में रमजान माह को लेकर पुलिस प्रशाशन ने नगर के मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगो के साथ बैठक

मुज़फ्फरनगर


नगर के शहर कोतवाली थाने पर आज एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सीओ सिटी हरीश भदौरिया व नगर पालिका ईओ के द्वारा लोकड़ाऊंन के चलते मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमे काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।इस बैठक के दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि पूरे देश मे लोकड़ाऊंन लगा हुआ है और सभी लोग इस लोकड़ाऊंन का पालन कर रहे है,आप सभी लोग जिस तरह जुमे की नमाज अपने घरों में पढ़ रहे है ठीक उसी तरह रमजान माह में भी तरावी की नमाज अपने घरों में ही पढ़े,ओर अकेले में ही पढ़े,ग्रुप बनाकर या मोहल्ले के समस्त लोग इकठ्ठा होकर न पढ़े, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे।किसी भी व्यक्ति को लोकड़ाऊंन का उल्लंघन नही करने दिया जाएगा ओर जो भी व्यक्ति इस लोकड़ाऊंन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकर्त करते हुए आवयश्क कार्यवाही की जाएगी।वही इस बैठक के दौरान ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी ने कहा कि रमजान माह में किसी को भी कोई परेशानी नही होगी,पूरे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी और साथ ही पानी की सप्लाई भी आपके समय को ध्यान में रखकर की जाएगी।इस बैठक के दौरान मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा रमजान माह में होने वाली परेशानियों को जिला प्रशाशन के अधिकारियों से अवगत कराया जिन्हें संबंधित अधिकारियों ने नॉट करते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही।