लोकडाऊन का उल्लंघन करने पर चिकित्सक व स्टाफ पर संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज

 


सहारनपुर


सरकार द्वारा जारी लोकडाऊन की गली मोहल्ले में बैठे हुए डॉक्टर्स खुल कर धज्जियां उड़ा रहे हैं । पुलिस ने एसडीएम नकुड़ के आदेश पर चिकित्सक सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज किया है । बुधवार को देर शाम लोकडाऊन को लेकर एसडीएम नकुड़ पूरन सिंह तथा सीओ नकुड़ यतेंद्र नागर क्षेत्र का दौरा करते सरसावा में भी निरीक्षण करते हुए नकुड़ रोड़ से होकर गुज़र रहे थे कि उन्होंने देखा कि डॉक्टर हुमायूँ के समीप सोशल डिस्टैंसिंग की परवाह किये बिना दर्जनों लोग क्लीनिक पर एक दूसरे के समीप बैठे हुए थे  । ऐसे में संक्रमण फैलने के खतरे की आशंका को देख पहले तो डॉक्टर व स्टाफ को जमकर हड़काते हुए तत्काल ही क्लिनिक को बंद कराया । मौके पर मौजूद चिकित्सक के पांच सहायकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया । एसडीएम नकुड़ पुरन सिंह ने कहा कि उन्होंने चिकित्सक सहित सभी सहायकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं । सरसावा थाना प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि उप निरीक्षक राजकुमार यादव की तहरीर पर चिकित्सक सिकन्दर हुमायूँ व उनके सहायक इरशाद , निज़ाम , ज़ुबैर , फरमान तथा बिलाल के विरुद्ध नामजद मुक़दमा दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति या प्राइवेट चिकित्सक लोकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनज कार्यवाही में ढील नही की जायेगा एवं सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी । डॉक्टर के पंजीकरण एवं डिग्री की भी जांच की जा रही है  ।