लॉक डाउन के पुराने पास निरस्त नए होंगे जारी, कड़ाई से तालाबंदी का होगा पालन: जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरनगर :-


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव की प्रेस वार्ता आज जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि लॉक डाउन टू का कड़ाई से पालन किया जाएगा एवं मटरगश्ती करके शहर में अनावश्यक रूप से घूम रहे युवाओं एवं अन्य लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन प्रथम के अवसर पर बनाए गए सभी पास, सरकारी कर्मियों एवं आवश्यक सेवा में लगे कर्मियों को छोड़कर, अन्य लोगों के पास निरस्त कर दिए गए हैं। अब आवश्यकतानुसार लॉक-डाऊन द्वितीय के पास जारी किए जाएंगे जो अलग कलर के होंगे और अलग प्रकार के होंगे। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि लॉक डाउन द्वितीय का कडाई के साथ पालन कराया जाएगा एवं खुराफाती तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों ने कोविड-19 से संबंधित सारी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि होम डिलवरी के लिए डोमिनोज शुरू कर दिया गया है।38 केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड, व डिलीवरी संबंधित कार्य शुरू करने के आदेश, कृषि से जुड़े लोगों को या श्रमिकों को एवं स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले लोगों को छूट दी गई है एवं सामूहिक रूप से श्रमिकों को लाने ले जाने की व्यवस्था भी की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार के साथ बताया एवं सारी व्यवस्थाओं का विस्तृत ब्यौरा भी दिया। प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।