कोरोना महामारी के बाद चारों और लूटपाट मचेंगी तथा कई देश अपना वर्चस्व भी खो देंगे:ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित रमेश सेमवाल

रुड़की


पूर्व में अनेक भविष्यवाणियां कर चुके रुड़की नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित रमेश सेमवाल का नाम ज्योतिष की दुनिया में एक ऐसा प्रसिद्ध नाम है जो देश भर में उनके द्वारा की गई स्टिक भविष्यवाणियों के रूप में जाना जाता है।भूतकाल में की गई उनकी अधिकतर भविष्यवाणियां सही साबित हुई है और वर्ष दो हजार बीस के आरंभ में भी उन्होंने भविष्यवाणी कर देश के लोगों के दिलों में भविष्य वक्ता के रूप में अपनी जगह बना ली थी।वर्ष 2020 के आरंभ में हुए दिल्ली के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि देश और दुनिया मध्यवर्ष में एक ऐसे प्रकोप की चपेट में आएगा कि,जिससे पूरी दुनिया में हाहाकार मचेगा,किंतु भारतवर्ष इस पर विजय प्राप्त कर विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित करेगा।आज स्थिति सेम नजर आ रही है,कि दुनिया तो कोरोना से जंग लड़ रही है,वहीं भारत राष्ट्र की जनता इस प्रकोप का मिलकर मुकाबला कर रही है और विश्व में भारत इस भयानक बीमारी से सुरक्षित है तथा भारत की जनता घरों में रहकर इस भयानक कोरोना वायरस के खात्मे के लिए अपने-अपने घरों में रह कर लोकडाउन का पालन कर रही है।उन्होंने कहा कि 3 मई से इसमें सुधार की संभावना है,किंतु इसका असर आगामी कुछ महीनों तक देखने को मिलेगा।इसके बाद यह वायरस पूर्णता खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि इसके बाद दुनिया के कई देश भुखमरी से ग्रस्त होंगे।चारों और लूटपाट मचेंगी तथा कई देश अपना वर्चस्व भी खो देंगे।