कोरोना भगाओ देश बचाओ अभियान के अंतर्गत जैन डिग्री कन्या महाविद्यालय की छात्राएं कर रही है मास्क का वितरण

मुज़फ्फरनगर


प्राचार्य डॉक्टर सीमा जैन के निर्देशन में जैन डिग्री कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महा विद्यालय मुज़फ्फरनगर द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर निशा गुप्ता व डॉक्टर वंदना वर्मा के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के अतिरिक्त देश के बाहर से भी पेंटिंग आ रही है इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30-4-2020 है प्रतियोगिता का विषय #केविन 19#  है अभी तक लगभग 200  प्रविष्टिया आ चुकी हैं महाविद्यालय की ओर से भी एक अभियान कोरोना भगाओ देश बचाओ काफी तेजी से चलाया जा रहा है जिसमें हजारों छात्राएं अपने घर पर मास्क बनाकर आसपास के घरों में निशुल्क वितरित कर रही हैं तथा कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताकर अपने आसपास के लोगों को जागरूक भी कर रही हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए तेजी से छात्राओं द्वारा किया जा रहा है



  • डाक्टर वंदना वर्मा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन समस्त छात्राओं से उनके दिन भर के कार्यों की समीक्षा दिन में 2 बार करती है

  •  छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में कर अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप्स से कार्य बताएं जाते है

  • जनपद में इस कार्य को काफी सराहा जा रहा है


मुजफ्फरनगर ही नहीं पूरे जनपद के लोग जागरूक होकर अपने परिवार का ध्यान रखें इसीलिए प्रत्येक छात्रा को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है कि वह अपने समस्त रिश्तेदारों को दोस्तों को व सामाजिक दायरे में सभी को सोशल मीडिया के द्वारा कोरोना महामारी  से जागरूक करने के लिए अभियान चलाए रखें मुजफ्फरनगर शहर में ब्रह्मपुरी टाउन हॉल सरवट फाटक खालापार (एनआर टावर) दक्षिणी सिविल लाइन जाट कॉलोनी शिवलोक कॉलोनी के साथ-साथ जनपद के विभिन्न गांव बाननगर रोहाना मंसूरपुर में भी अभियान चलाया जा रहा है जागरूक छात्राएं आरुषि टिम्सी ईशा शगुफ्ता माहएनूर फरहा इकरा इरम प्रज्ञा निशू शिवानी रूपलता आदि छात्राएं मास्क वितरण में अग्रिम भूमिका निभा रही है