किसान को भी कोरोना संक्रमित होने पर मृत्यु पश्चात ५० लाख की मदद दें सरकार:रोहित जाखड

#किसान🌾🌽


🌾किसान ही एक अकेला वर्ग  हैं हमारी    
     अर्थव्यवस्था में ज़ो
     खुदरा में सब कुछ खरीदता है
     थोक में सब कुछ बेचता है, 
   और किराया दोनों तरफ़ से भुगतान करता है
                         
वर्तमान परिदर्श में किसान दिन रात खेत में मेहनत कर रहा हैं उसे इस भयंकर त्रासदी का भय नहीं उसे जुनून है देश में अन्न और दलहन की कमी ना हों। 
जब की किसान का शोषण बदस्तूर जारी हैं गन्ने का भुगतान पहले से ही लम्बित हैं अब पर्चियाँ भी नहीं आ रही गन्ना अभी भी खेत में खड़ा हैं।
रबी फ़सल की कटाई जारी हैं खेत समय पार ख़ाली ना होने से बुआई मे देरी होगी जिसका नुक़सान गली फ़सल पर भी पड़ेगा आढ़ती शोषण करने से बाज नहीं आ रहें हरियाणा जैसे स्वावलंबी प्रदेश में तों आढ़तियों ने हड़ताल कर दीं हैं 
इस सबका असर किसान को मजबूर बना रहा हैं 
वर्तमान तथाकथित किसान हितैषी सरकार में भी किसान का उत्पीड़न ऐसे ही होता रहेगा ।
जब देश के लिए समर्पित सभी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर मृत्यु पश्चात ५० लाख की मद्द का एलान किया है तों किसान इस घोषणा से अछूता क्यों 
क्या किसान के समर्पण और राष्ट्रवादी होने मे कोई संशय हैं 
आज देश में खाद्ययान और अनाज के भंडार भरे हुए हैं और भविष्य मे भी कोई कमी ना हों किसान निरन्तर कार्यत हैं 
कम से कम किसान को कोई कमी ना हों सरकार शीघ्र अति शीघ्र संज्ञान लें


पंचायती राज दिवस पर ये संकल्प लें हमारा कोई किसान मजबूर ना हों
#सूक्ष्म_शब्दों_में
#किसान_का_उत्पीड़न_उसकी_जरुरत_का_शोषण 🌾🌾🌾


#जरा_समझो_सत्ता_में_बैठे_हाकिमों...........


#आपका
#रोहित_जाखड
#प्रदेश_अध्यक्ष
#राष्ट्रीय_जाट_महासंघ