नई दिल्ली,
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से भीषण आग लगने की खबर आई. यहां एक शेल्टर होम में भयंकर आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से शनिवार को भीषण आग लगने की खबर आई. यहां यमुना बाजार के पास एक शेल्टर होम में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस दौरान कई लोग अंदर मौजूद थे.
हालांकि, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हुई है. वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
अग्निशमन विभाग ने बताया था कि उन्हें कश्मीरी गेट पर रैन बसेरा में आग और पथराव की कॉल मिली, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजे गए.इलाके के लोगों के मुताबिक, पहले हंगामा हुआ फिर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के दौरान कुछ लोग पत्थर भी फेंक रहे थे. बता दें कि यहां कई बेसहारा लोग रह रहे थे.