मुज़फ्फरनगर
जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के निर्देश में डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षा व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर चित्रकला विभाग द्वारा एक बुकमार्क प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।लॉक डाउन के समय में छात्राओं ने कोरोना जागरूकता संबंध में स्लोगन और संदेश लिखकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है।कार्यक्रम से सभी छात्राओं के परिवार करोना को लेकर बहुत जागरूक हुए हैं।विजयी छात्राओं को लॉक डाउन के उपरांत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।विजयी छात्राओं का चयन डॉ रजनीश गौतम डीएवी कॉलेज चित्रकला विभाग द्वारा किया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं निम्न है
एम ए सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं में
वैशाली व सृष्टि पंवार प्रथम
सबा और सबिया द्वितीय
ज्योति और शबीना तृतीय रही
एम ए चतुर्थ सेमेस्टर में
मोनिका और शाजिया प्रथम
ईशा और इरम द्वितीय
आरुषि और शगुफ्ता
फरहा और निधि तृतीय रही
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को विभाग द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। सभी छात्राएं विभिन्न तरीके से कोरोना जागरूकता के लिए संदेश दे रही है प्रतिभागी छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा जैन ने भी शुभकामनाएं दी।