जैन कन्या पाठशाला महाविद्यालय भूमि संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

 


मुज़फ्फरनगर


जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा जैन के निर्देश में चित्रकला विभाग डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षता व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा दिनांक 22-04-2020 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में भूमि संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चित्रकला विषय की 50 से अधिक छात्राओं ने इसमें भाग लिया। इस विषम परिस्थितियों में स्वयं को बचाने के साथ-साथ पृथ्वी को भी प्रदूषण से बचाना है इस संदेश को छात्राओं ने अपनी खूबसूरत चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। 



  • इस प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

  • निर्णायका रही डॉ निशा शर्मा पूर्व प्राचार्या एवं अध्यक्षया चित्रकला विभाग

  • निर्णय अनुसार निम्न छात्राओ को क्रमवार पुरस्कार दिया जाएगा

  • प्रथम श्रेणी

  • टिम्सी ठाकुर 
    ज्योति 
    द्वितीय श्रेणी

  • शगुफ्ता 
    सृष्टि पवार
     इरम 
    तृतीय श्रेणी

  •  नेहा नामदेव 
    आरुषि
     निशू 
    छाया रानी
     शबीना


 जिन-जिन छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।


लॉक डाउन के समय में सभी छात्राएं घर की सीमा में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रही हैं तथा समाज में जितना हो सके कोविड-19 को लेकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं।