इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रुड़की नगर निगम को तीस पीपीई किट तथा दो इंफ्रारेड थर्मामीटर भेंट किये

रूड़की


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रुड़की नगर निगम को तीस पीपीई किट तथा दो इंफ्रारेड थर्मामीटर भेंट किये गये।एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष डॉ.नवीन अग्रोही द्वारा मेयर गौरव गोयल को दिए गए उपकरणों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इनके उपयोग से निगम के कर्मचारियों को कोरोना से संक्रमित क्षेत्र में कार्य करने में लाभ होगा।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी में निगम की ओर से पूरे क्षेत्र में सैनिटाइज का छिड़काव एवं साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।निगम इस महामारी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रहा है।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अग्रवाल ने कहा कि कोरेना जैसे संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए एकांत में रहना आवश्यक है तथा जो किट एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर निगम को दिए गए हैं उसको पहनकर संक्रमित क्षेत्र में कार्य करने तथा संक्रमित रोगियों का परीक्षण करने में ये सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. योगराज,डॉक्टर संजय गर्ग,डॉक्टर सुधीर चौधरी तथा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।