बेसहारा महिला श्रीमती कमला सैनी को प्रियंका गांधी ने लिखा पत्र

 काँग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुज़फ्फरनगर की एक महिला को चिट्ठी लिखी है इस बेसहारा महिला ने अपनी जीवन भर की कमाई कोरोना मरीजो के इलाज के लिए कलक्टर फंड में दी थी। यह महिला वर्तमान में मुज़फ्फरनगर के गौशाला नदी रोड स्थित श्री मदनानंद वैदिक वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम में रहती है। बेसहारा महिला श्रीमती कमला सैनी द्वारा कुछ दिन पूर्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण ग़रीब असहाय लोगों के सामने उत्पन्न हुई कठिनाइयों को देखते हुए श्रीमती कमला सैनी ने अपनी पेंशन की जमा पूंजी में से 21 हज़ार रुपये का चेक जिला प्रशासन को दिया था। जिसकी सूचना कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम को मिली तो उन्होंने प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को अवगत कराया। श्रीमती प्रियंका गांधी ने तुरंत मुज़फ्फरनगर की श्रीमती कमला सैनी के नाम भावनात्मक पत्र जारी कर पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ़ को पत्र पहुँचाने व वृद्धा आश्रम में रह रही सभी महिलाओं का कुशलक्षेम जानने के लिए भेजा।
दोनों काँग्रेस नेताओ ने आज वर्द्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्ग महिला को प्रियंका गांधी की चिट्ठी सौंपी। पूर्व राजसभा सदस्य हरेन्द्र मलिक ने कहा कोरोना महामारी संकट के चलते जो मदद श्रीमती कमला सैनी ने की है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। श्रीमती कमला सैनी एक तरफ़ वृद्धा आश्रम में रह कर कठिनाई भरा अपना जीवन यापन कर रही है, उन्होंने अपनी कमज़ोर स्थिति को नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी जमा पूंजी देश के नाम कर दी, इससे सभी देश वासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। हरेन्द्र मलिक ने कहा कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा देश एक जुट होकर ही इसका मुक़ाबला कर सकता है। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ ने श्रीमती कमला सैनी से आश्रम की सुविधाओं के बारे में व वर्तमान में राशन संबंधित समस्या के बारे में जाना। श्रीमती कमला सैनी व अन्य सभी महिलाओं ने कहा फ़िलहाल आश्रम में राशन की कोई समस्या नहीं है।