ज़िला होमगार्ड्स कमांडेंट  विजय कुमार सिंह को  मिला सम्मान


वृक्षारोपण महाकुंभ में पौधारोपण के लिए किए गए सम्मानित
जिला होमगार्ड कमांडेड श्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर होमगार्डस जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है और इस तरह कार्य करने की जो क्षमता उत्पन्न होती है। वह कमांडेड श्री विजय कुमार सिंह की देन है। श्री विजय कुमार सिंह कार्य करने की क्षमता रखने के साथ-साथ मिलनसार एवं राजकीय शासकीय कार्य करने को अहमियत देते हैं। श्री विजय कुमार ने जब से मुजफ्फरनगर जिले में कार्यभार ग्रहण किया था तब से किसी भी प्रकार की किसी भी होमगार्ड को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लगभग साडे 3 साल पहले श्री विजय कुमार सिंह ने पद ग्रहण किया था। तभी से मुजफ्फरनगर जिले में होमगार्ड को एक नई पहचान दिलाई उनके नेतृत्व में सभी होमगार्ड जिस तरह से कार्य करते हैं वह सराहनीय है सभी होमगार्ड अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचकर भली-भांति ड्यूटी को अंजाम देते हैं।  होमगार्ड इकबाल, पी.सी. फारुख, पी.सी. अब्दुल सलाम, पीसी सर्वेंद्र, सी.सी. मनोज कुमार मचल,सी. सी.निशांत शर्मा ने बताया कि इस तरह के अधिकारी बहुत ही कम आते हैं जिस तरह की कार्यप्रणाली श्री विजय कुमार सिंह जी की है सभी होमगार्ड बहुत ही खुश दिखाई देते हैं। जो भी होमगार्ड अपने किसी भी समस्या को लेकर श्री विजय कुमार सिंह जी के सामने जाते हैं तो वह उसे तत्पर उसका निस्तारण करते हैं एवं अपने विभाग के द्वारा हर संभव उसका समाधान कराते हैं। श्री विजय कुमार सिंह अपने विभाग के साथ साथ शासकीय कार्यों में भी तत्पर रहते हैं इसी प्रकार उन्होंने वृक्षारोपण महाकुंभ में अपने विभाग के द्वारा सर्वाधिक पौधारोपण कराया गया जिसमें वे स्वयं सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर में जाकर लगभग 285 पौधों का पौधारोपण कराया जिसमें सम्राट इंटर कॉलेज के द्वारा श्री विजय कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया।