यूपी: लॉकडाउन के बीच सड़क पर निकली बरात को रोका, दूल्हे को छोड़ा, बरातियों को थाने ले गई पुलिस

मुख्यमंत्री के एलान के बाद जहां प्रदेश में लाॅकडाउन की तारीख 27मार्च कर दी गई है, वहीं लोग लापरवाही बरतने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। कई जगह दुकानें खोली गईं तो कहीं शादी समारोह का आयोजन किया गया। यूपी के सहारनपुर में ऐसे ही समारोह में पूरी बरात को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया। केवल दूल्हे को छोड़कर पूरी बरात को पुलिस थाने ले गई। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए बरात को घर वापस भेजा। 
जिले के बड़गांव क्षेत्र के कुतबा माजरा से मंगलवार सुबह एक बरात जिला मुजफ्फरनगर के गांव जोगिया खेड़ा जा रही थी। पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक पर चेकिंग के दौरान कोरोना वायरस के चलते जिले में लाॅक डाउन का हवाला देते हुए दूल्हे की गाड़ी के काफिले को रोक लिया। पुलिस और बरातियों के बीच चली काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने केवल दूल्हे की गाड़ी को तो छोड़ दिया जबकि अन्य गाड़ियों को बरातियों सहित थाना ले आए। घंटों बाद बरातियों को गांव वापस लौटने की नसीहत देकर बरातियों को छोड़ दिया गया।