मुजफ्फरनगर में  कोरोना वायरस को भगाने के लिए 5 बजते ही बजने लगे घण्टे घड़ियाल थाली बर्तन व शंख

 


 मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज जनता कर्फ्यू में शाम को 5:00 बजे देश की जनता के साथ-साथ मुजफ्फरनगर की जनता ने भी जिसमें महिलाएं छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे और पुरुष बुजुर्ग युवाओं ने जमकर घंटे घड़ियाल शंख व पटाखों व  बर्तनों से ध्वनि प्रदूषण किया जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की आवाहन  पर जनता ने जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया और प्रधानमंत्री के आदेश पर कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के संक्रमण से बचने को अपने घरों की छतों पर खिड़कियों पर दरवाजों पर सड़कों पर खड़े होकर घंटे घड़ियाल बर्तनों से आवास की कुछ युवाओं ने पटाखे बम भी छोड़े जिससे तेज आवाज हो वही आज एक अलग ही एहसास और जज्बा मुजफ्फरनगर की जनता के अंदर देखने को मिला जिसमें कुछ महिलाओं और बच्चों युवाओं से बात की और उनके विचार कोरोना वायरस को लेकर जाने वही आज हर परिवार द्वारा केवल ताली, थाली, घण्टी, शंख बजाने से इतना ऊर्जावान वातावरण बन जायेगा, इसका अंदाजा नही था।
अद्भुत विहंगम दृश्य है हर कॉलोनी मे कोई शंख बजा रहा है, कोई थाली, कोई ताली ना हिन्दू मुस्लिम का भेद,अमीर गरीब का,  आज समूचे देश  की जनता  ने  ये साबित कर दिया कि मुसीबत  की घडी में सब लोग एक दूसरे के साथ  है और मिलकर  किसी भी  समस्या ओर बीमारी का सामना कर सकते है वही डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव भी जब राउंड पर निकले तो कच्ची सडक स्थित लोगो को थाली बर्तन ओर तालियां बजाते देखकर रुक गए और लोगो का खुद भी तालिया बजाकर उत्शावर्धन किया