कॉपी देख परीक्षक हैरान, उत्तर की जगह लिखा ‘मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं...’

आगरा


यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। इस वर्ष भी परीक्षार्थियों की कॉपियों में पूछे गए प्रश्न से इतर बातें लिखी हुई मिल रही हैं। किसी परीक्षार्थी ने प्रश्नों के उत्तर की जगह फिल्मी गाने लिख डाले हैं तो किसी ने अपने दर्द भरे फसाने लिखे हैं। 


एक परीक्षार्थी ने हाईस्कूल की हिंदी विषय की कॉपी में ‘मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं...’ और ‘तेरे जाने का गम और न आने का गम...’ सहित कई गाने लिखे हैं। 


एक परीक्षार्थी हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की कॉपी में गुरु वंदना लिखने के साथ अपनी दास्तां लिखी है। उसने बताया कि उसे फेल होने से बहुत डर लगता है। वो फेल हो गई तो जी नहीं पाएगी। 


इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र विषय में भी तमाम परीक्षार्थियों ने पूछे गए प्रश्न से इतर बातें कॉपियों में लिखी हैं। परीक्षकों के मुताबिक वो सही उत्तर पर ही अंक प्रदान कर रहे हैं। 


चालू सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि परीक्षार्थियों की कॉपियों में रुपये निकलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसका असर दिख रहा है। कॉपियों में रुपये नहीं निकल रहे हैं। हालांकि अभी कम कॉपियों का मूल्यांकन हो पाया है। 


Copy By...न्यूज डेस्क, अमर उजाला,