जनपद मुजफ्फरनगर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 जनवरी, 2020 को डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, मुजफ्फरनगर में हुआ। परीक्षा जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियों में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयो की छात्राओं से दिनांक 20.01.2020 तक पंजीकरण कराये गये थे, जिसमें 1793 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया। दिनांक 22.01.2020 को डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित परीक्षा में 1519 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न थे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था, गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक नही निर्धारित था। यह परीक्षा 01 घण्टा 30 मिनट की थी। परीक्षा अपराहन 01ः00 बजे से शुरू होकर अपराहन 02ः30 बजे तक हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कैश प्राईज (प्रति बालिका 2100 रुपये), ट्राॅफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाना है।
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् घोषित किया जाता हैः-
जूनियर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं की सूची
क्र0सं0 नाम (कुमारी) पिता का नाम विद्यालय का नाम प्राप्तांक (कुल अंक 50) स्थान
1 श्रुति शर्मा अमित कुमार एस0डी0 पब्लिक स्कूल 40 प्रथम
2 ओजल सिंघल अनिल कुमार सिंघल शारडेन पब्लिक स्कूल 40 प्रथम
3 अपूर्वा शर्मा विकास शर्मा शारडेन पब्लिक स्कूल 38 द्वितीय
4 अंजली राजेन्द्र के0जी0बी0वी0, मोरना 37 तृतीय
5 कृपा राजकुमार शारडेन पब्लिक स्कूल 37 तृतीय
6 अक्षिता सिंघल दिनेश कुमार आई0डी0एम0 पब्लिक स्कूल 37 तृतीय
सीनियर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं की सूची
क्र0सं0 नाम (कुमारी) पिता का नाम विद्यालय का नाम प्राप्तांक (कुल अंक 50) स्थान
1 श्रुति सिंह वरुण कुमार बी0एस0वी0एम0 इण्टर काॅलेज 39 प्रथम
2 कृतिका अरोरा गुरू चरण बी0एस0वी0एम0 इण्टर काॅलेज 39 प्रथम
3 रिया गोयल दुष्यंत गोयल बी0एस0वी0एम0 इण्टर काॅलेज 37 द्वितीय
4 यशश्री योगेश बी0एस0वी0एम0 इण्टर काॅलेज 37 द्वितीय
5 गोल्डी अरविंद डी0वी0 इण्टर काॅलेज 37 द्वितीय
6 कामाक्षी प्रदीप कुमार एस0डी0 पब्लिक स्कूल 34 तृतीय
जिला प्रोबेशन अधिकारी,
मुजफ्फरनगर।