आर्शीवाद पैलेस, लक्ष्मण विहार, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानो एवं ग्राम पंचायत सचिवों का बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलापरक कानूनो, महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण समस्याओं/उत्कृष्टता पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में 600 से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. द्वारा एवं सह अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री आलोक यादव द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री आलोक यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन एवं महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
दीप प्रज्जवलन के उपरांत अस्तित्व सामाजिक संस्था की निदेशक श्रीमती रेहाना अदीब के नेतृत्व में टीम द्वारा बेटियों के महत्व को दर्शाने के लिए गीत गाया गया। जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. ने अपने सम्बोधन में शासन की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया तथा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को सरकार की योजनाओ का ग्राम स्तर पर सभी को लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री आलोक यादव द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा ग्राम प्रधानो से फीडबैक लिये गये।
अस्तित्व सामाजिक संस्था की निदेशक श्रीमती रेहाना अदीब एवं श्रीमती शादाब द्वारा विभिन्न महिला संबंधी कानूनो एवं मुद्दो पर पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रजेन्टेशन प्रस्तुत की गयी। समाज में विद्यमान घरेलू हिंसा को समाप्त करने तथा महिलाओ को पुरूषो के समान अधिकार के बारे में अवगत कराया गया। सभी ग्राम प्रधानो से अनुरोध किया गया कि महिला संबंधी मुद्दो पर चर्चा हेतु ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलायी जाये, जिसमें बाल विवाह की कुप्रथा को समूल नष्ट करने का प्रण भी लिया जाये।
अधिशासी अधिकारी जल निगम श्री पी0के0 अग्रवाल द्वारा जल जीवन मिशन के संबध्ंा में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं पेंशन योजना के संबंध में जानकारी उपलब्घ करायी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती अर्चना द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
कायक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनो द्वारा बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ ली गयी। अंत में जिला प्रोबेशन अधिाकरी श्री मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान मंें भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (CSR) 884 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित