ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, हावड़ा में रोकी गयी ट्रेन, झारखंड में भी दिखने लगा असर

ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, हावड़ा में रोकी गयी ट्रेन, झारखंड में भी दिखने लगा असर


नयी दिल्ली/ कोलकाता /रांची : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, राष्ट्र विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के कई श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से आज हड़ताल की घोषणा की है जिसका असर दिखने लगा है. पश्चिम बंगाल में 10 ट्रेड यूनियनों का भारत बंद सुबह से ही नजर आने लगा. यहां प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में ट्रेन रोक दी है.   West Bengal: Protesters block railway track in Howrah. Ten trade unions have called for #BharatBandh today against 'anti-worker policies of Central Govt' Siliguri: A North Bengal State Transport Corporation(NBSTC) bus driver wears a helmet in wake of protests during #BharatBandh called by ten trade unions against 'anti-worker policies of Central Govt' # झारखंड के बोकारो में भारत बंद का असर सुबह-सुबह नजर आया. यहां इस्पात भवन सेक्शन के पास ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों की बहस हो गयी. हालांकि यहां ठेका मजदूर अपने-अपने काम पर जाते हुए दिख रहे हैं. झारखंड में भी भारत बंद के प्रभाव दिखने के आसार हैं. झारखंड के कई श्रमिक संगठनों ने भी इस हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया है. झारखंड में कोयला, बैंक, सेल, एचइसी, इस्पात, राज्य व केंद्रीय कार्यालयों में हड़ताल का असर रहेगा. मजदूर संगठनों ने आम लोगों को भी इसमें भागीदारी करने का आह्वान किया है. हड़ताल से बैंकों में सामान्य कामकाज पर असर पड़ेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया. कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.