हार्दिक पांड्या के बाद अब ऋषभ पंत की बारी, बर्फीले पहाड़ों पर चढ़ी प्यार की खुमारी
साल 2020 के पहले ही दिन सगाई कर हार्दिक पांड्या ने इंटरनेट पर आग लगा दी। हर कोई उनकी और नताशा स्टेनकोविक की तस्वीरें निहार रहा था। हार्दिक और सर्बियाई मॉडल नताशा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। अब भारतीय क्रिकेट टीम के एक और सितारे ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न्यू ईयर के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी कहलाए जाने वाले ऋषभ पंत हैं।
ऋषभ पंत और ईशा की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है। नए साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी की आधी रात को ऋषभ ने अपनी मोहब्बत के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब तुम्हारे साथ होता हूं तो खुद को ज्यादा बेहतर महसूस करता हूं।' किसी बर्फीली पहाड़ी पर साथ छुट्टियां बीताते हुए भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपने इस चिल्ली वेकेशन की तस्वीर और वीडियो साझा किए हैं। ईशा नेगी ने भी अपने क्रिकेटर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, '5 साल और आगे भी गिनती जारी है।'
ये दूसरा मौका था जब ऋषभ इस तरह खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते नजर आए। इससे पहले जनवरी 2019 में भी उन्होंने एक फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था। उस वक्त उन्होंने लिखा था, 'मैं केवल आपको खुश करना चाहता हूं, क्योंकि आप खुश रहती हैं तो मैं बहुत खुश रहता हूं।' वहीं ईशा ने भी उस फोटो को शेयर कर अपने दिल की बात कही थी।हार्दिक, ऋषभ के अलावा विराट कोहली भी क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां अपनी एक्ट्रेस पत्नी के साथ मनाते नजर आए थे। इस कपल ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। पंत अब श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
कौन हैं ईशा नेगी?
ईशा नेगी दिल्ली की एक उद्यमी और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं, उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। पंत के साथ रिलेशनशिप का खुलासा होने के बाद वे सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर न सिर्फ उनका ऑफिशियल अकाउंट है बल्कि करीब 1.43 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं।